UP News: केडीए का सीक्रेट सीलिंग मिशन हुआ कामयाब, 29 अवैध निर्माण सील

UP News:

UP News:  कानपुर। कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) ने अवकाश के दिन रविवार को अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई की है। यह सभी कार्रवाई जोन एक के विशेष कार्याधिकारी डॉ.रवि प्रताप सिंह की अगुवाई में हुई और इंजीनियरों को तब भनक लगी जब वह मौके पर पहुंच गये। दिन भर चली कार्रवाई में 29 अवैध निर्माण सील किये गये और केडीए की ओर से दावा किया गया कि एक दिन में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। इस बड़ी कार्रवाई की गूंज शासन तक भी पहुंच गई।

UP News:

नवांगतुक केडीए वीसी मदन सिंह गर्ब्याल महानगर में अवैध निर्माण को लेकर सख्त रुख अख्तियार किया और गुपचुप तरीके से योजना बनाई। योजना के तहत रविवार को अवकाश के दिन जोन एक पर कार्रवाई अमल में लाई गई। जोन एक के विशेष कार्याधिकारी डॉ रवि प्रताप सिंह संबंधित इंजीनियरों को लेकर दल-बल के साथ खुद सड़क पर उतर गये। इंजीनियरों को यह भी पता नहीं था कि कहां कहां पर अवैध निर्माण पर कार्रवाई होनी है।

विशेष कार्याधिकारी सबसे पहले अवर अभियंता प्रवीण शर्मा के क्षेत्र सिविल लाइन्स, जाजमऊ, कृष्णापुरम और दवा मार्केट में कार्रवाई की। इस क्षेत्र में कुल पांच अवैध निर्माण सील किये गये। इसके बाद अवर अभियंता जेएन पाण्डेय के क्षेत्र कोपरगंज में 20 अवैध निर्माण सील हुए।

अवर अभियंता सीवी पाण्डेय के क्षेत्र सिंहपुर कछार, सिंहपुर चौराहा, नारामऊ कछार और कल्याणपुर में चार अवैध निर्माण पर कार्रवाई की गई। एक दिन एक ही जोन में 29 अवैध निर्माण सील किये गए, इनमें कुछ व्यवसायिक है तो कुछ आवासीय हैं। एक साथ इतनी बड़ी कार्रवाई से केडीए में खलबली मच गई और अन्य जोन में जहां पर अवैध निर्माण हो रहे हैं उनके मालिक चिंतित हो उठे। हालांकि अवैध निर्माण पर अवर अभियंताओं के स्तर पर पहले भी कार्रवाई होती रहती थी,लेकिन कहीं न कहीं अवर अभियंताओं का रवैया लचर रहता था। इसको लेकर केडीए वीसी ने गुपचुप तरीके से अवैध निर्माणों को चिन्हित कराया और रविवार को जोन एक से कार्रवाई की प्रक्रिया शुरु हो गई।

केडीए के अधिकारियों ने सभी सील अवैध निर्माणों को पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिये। प्राधिकरण के गिने-चुने अफसरों के अलावा किसी को नहीं कार्रवाई की जानकारी नहीं थी। केडीए वीसी ने बताया कि आगे भी इसी तरह अभियान चलाकर अवैध निर्माणों को सील किया जाएगा।

Apple Farming: बुंदेलखंड की तपती जमीन पर पहली मर्तबा किसानों ने शुरू की सेब की खेती

UP News:

यहां से शेयर करें