UP News: जौनपुर में सुभद्रा और बलभद्र जी को कराया गया 108 कलश से स्नान
1 min read

UP News: जौनपुर में सुभद्रा और बलभद्र जी को कराया गया 108 कलश से स्नान

UP News: जौनपुर: उत्तरप्रदेश के जौनपुर में शनिवार को रथ यात्रा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। श्री जगन्नाथ जी रथयात्रा समिति तथा श्री जगन्नाथ जी सेवा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में रथ यात्रा महोत्सव का आरंभ नगर के श्री हनुमान घाट से हुआ, जहां स्नान जल कलश के 108 जल कलश यात्रा आचार्य डा़ॅ रजनीकांत द्विवेदी के मंत्रोच्चारण के साथ शुरू हुई। संयोजक नीरज श्रीवास्तव के नेतृत्व में जल कलश यात्रा हनुमान घाट , शाही क़िला , मानिक चौक होते हुए श्री जगन्नाथ मंदिर रासमंडल पहुंची ,जहां प्रभु श्री जगन्नाथ जी, सुभद्रा जी एवम बलभद्र जी को 108 कलश से विधिवत स्नान कराया गया।

UP News:

पौराणिक मान्यता है कि ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा तिथि को अधिक गर्मी से पीड़ित होकर प्रभु श्री जगन्नाथ जी 38 सुभद्रा जी 33 एवं श्री बलभद्र जी 37 जल कलश से स्नान करते हैं। रथ यात्रा महोत्सव के अध्यक्ष शशांक सिंह ‘रानू’ महामंत्री शिव शंकर साहू, सह संयोजक राजन अग्रहरि , शैलेंद्र मिश्र, यात्रा प्रभारी Rs पंडित निशाकांत जी , राजेश गुप्ता व आशीष यादव , संतोष गुप्ता , आशुतोष मिश्रा ,संजय गुप्ता सीए, भरत कपूर , संजय पाठक , मनीष गुप्ता , मनोज मिश्रा , आलोक वर्मा, सौरभ रस्तोगी , राजेश तिवारी,,केतन अस्थाना समेत अनेकों नर नारियों सहित भक्त उपस्थित होकर भगवान के विग्रह को विधिवत स्नान कराया भगवान का विधिवत पूजन हुआ तथा हलवा चना का भोग लगाकर सभी भक्तों में वितरित किया गया। यात्रा की सकुशल संपन्नता हेतु अध्यक्ष शशांक सिंह रानू ने सभी के प्रति आभार वह कृतज्ञ व्यक्ति की।

Chandigarh: कांग्रेस को तगड़ा झटका, किरण चौधरी और बेटी श्रुति BJP में शामिल

UP News:

यहां से शेयर करें