UP News: मीरजापुर में ‘अलविदा तनाव’ कार्यक्रम: खुशियों का उत्सव बना यादगार

UP News:

UP News: मीरजापुर। नगर के महुवरिया स्थित जीआईसी ग्राउंड पर शनिवार को आयोजित ‘अलविदा तनाव’ कार्यक्रम के दूसरे दिन खुशियों की बहार छाई रही। उमंग, उत्साह और सकारात्मकता से भरे इस आयोजन का मुख्य विषय ‘खुशियों का उत्सव’ रहा, जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लेकर तनाव को विदा किया और नई ऊर्जा से भर गए।

UP News:

दीप प्रज्ज्वलन से हुआ शुभारंभ

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई, जिसमें मुख्य अतिथि तनाव मुक्ति विशेषज्ञ ब्रह्माकुमारी पूनम दीदी, पद्मश्री उर्मिला श्रीवास्तव, बलदेव पीजी कॉलेज, वाराणसी के प्राचार्य डॉ. रविंद्र द्विवेदी, आर्यावर्त बैंक के डीआरएम योगेश खंडेलवाल और सेवा केंद्र प्रभारी बिंदु दीदी उपस्थित रहे। स्कूली बच्चियों के रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने पूरे माहौल को उत्सवमय बना दिया।

सकारात्मक जीवन के लिए पांच अनमोल सूत्र

ब्रह्माकुमारी पूनम दीदी ने तनाव मुक्त जीवन जीने के लिए पांच अनमोल सूत्र साझा किए—

  1. सोच बदलो, दुनिया बदल जाएगी – हर परिस्थिति में कुछ अच्छा देखने की आदत डालें।

  2. आभार व्यक्त करें – जो हमारे पास है, उसके लिए कृतज्ञ रहें, यही सच्ची खुशी है।

  3. “मैं श्रेष्ठ हूं” का भाव रखें – अपनी खूबियों को पहचानें और आत्मविश्वास से आगे बढ़ें।

  4. वर्तमान में जिएं – बीते कल की चिंता छोड़कर आज को पूरी तरह जीने का प्रयास करें।

  5. ध्यान और योग अपनाएं – मानसिक शांति और आंतरिक शक्ति के लिए ध्यान और योग करें।

भारतीय संस्कृति के रंग में सजा कार्यक्रम

कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति की झलक भी देखने को मिली। अतिथियों का स्वागत पारंपरिक तिलक से किया गया, और जब 400 रंग-बिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़े गए, तो पूरा माहौल खुशियों से भर गया। कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, जहां जरूरतमंदों को चिकित्सा सहायता दी गई। साथ ही, पुस्तक स्टॉल भी लगाए गए, जहां ‘अलविदा तनाव’ सहित कई प्रेरणादायक पुस्तकें मात्र 5 से 50 रुपये में उपलब्ध थीं।

सकारात्मकता का संदेश लेकर लौटीं सैकड़ों मुस्कानें

इस आयोजन ने उपस्थित लोगों को तनावमुक्त जीवन जीने की प्रेरणा दी। सभी ने सकारात्मकता और आत्मविश्वास से भरे संदेशों को अपनाने का संकल्प लिया। ‘अलविदा तनाव’ वास्तव में खुशियों का उत्सव बन गया।

UP News: क्वालिटी ऑफ एजुकेशन पर पूरा फोकस: मुख्यमंत्री

UP News:

यहां से शेयर करें