UP News: गाजियाबाद के भट्ठा व्यापारी की अपहरण के बाद हत्या, मेरठ में गड्ढे में दबाया शव

UP News:

UP News:  मेरठ। गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र से भट्ठा व्यापारी का अपहरण करने के बाद हत्या कर दी गई। उसका शव मेरठ में रैपिडएक्स यार्ड के पास गड्ढे में दबा दिया। मृतक के दोस्त ने ही वारदात को अंजाम दिया। गाजियाबाद पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की। शनिवार को पुलिस ने मेरठ आकर शव बरामद किया।

UP News:

गाजियाबाद जनपद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के सिकरोड गांव निवासी देवेंद्र शर्मा भट्ठा कारोबारी है। देवेंद्र के दो बेटी और एक बेटा योगेंद्र उर्फ गोलू है। देवेंद्र ने बताया कि योगेंद्र का सिकरोड मार्ग पर डीके ट्रेडर्स के नाम से ऑफ़िस है। एक अप्रैल को योगेंद्र अपना ऑफिस बंद करके घर के लिए निकला था, लेकिन देर रात तक भी वह घर वापस नहीं पहुंचा। परिजन उसकी तलाश में जुट गए। कुछ पता नहीं चलने पर नंदग्राम थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई।

योगेंद्र के परिजनों के शक जाहिर करने पर पुलिस ने विकास को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस की सख्ती से विकास टूट गया और उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपित विकास ने बताया कि उसने योगेंद्र की अपहरण के बाद हत्या करके शव को मेरठ में सिवाया गांव में रैपिडएक्स यार्ड के पास गड्ढे में दबाया है। शनिवार को गाजियाबाद पुलिस ने दौराला पुलिस को साथ लेकर गड्ढे से योगेंद्र का शव बरामद कर लिया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस के अनुसार, विकास ने बताया कि योगेंद्र के पिता देवेंद्र ने विकास को अपना गैराज किराए पर दिया था। किराए के 40 हजार रुपए बकाए होने के कारण योगेंद्र पैसे मांग रहा था। इसी बात को लेकर योगेंद्र की हत्या कर दी। वह योगेंद्र को ओला कार से मेरठ लेकर पहुंचा था और उसकी हत्या करने के बाद वापस अपने गैराज पर लौट गया था। पुलिस को कार से कुछ नशीली गोलियां और लोहे की रॉड बरामद हुई। उसने नशीली गोलियां खिलाकर योगेंद्र की हत्या की। परिजनों ने 40 हजार रुपए की बजाय अन्य कारणों से हत्या का आरोप लगाया। पुलिस आरोपित से पूछताछ में जुटी है।

UP News:

यहां से शेयर करें