UP News : धूमधाम से मनाया तक्षशिला वर्ल्ड स्कूल का स्थापना दिवस

UP News :  अबेहटा | नगर के नकुड रोड स्थित तक्षशिला वर्ल्ड स्कूल का आज प्रथम स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। स्कूल प्रांगण को रंग-बिरंगे, फूलों, गुब्बारो व झालरो से सजाया गया।

UP News :

इस अवसर स्कूल में प्रर्दशनी लगाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे एसडीएम नकुड अजय कुमार अम्बष्ट , एसपी देहात सागर जैन, डीएसओ मनीष सिंह ने प्रर्दशनी का अवलोकन कर बच्चो की मेहनत को सराहा। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा कई प्रदेशों की संस्कृति को प्रदर्शित करती झांकियां सजाई गई। जिसको दर्शकों ने खूब सराहा। स्कूल की ओर से अतिथियों को बुके भेंट की गई। इस दौरान स्कूल के डायरेक्टर शुभम जैन प्रधानाचार्य गौरव भटनागर, ब्रह्म सिंह पंवार, चौधरी जगदीश पंवार, अखिलेश जैन,संदीप खारी, सागर चौधरी,पूर्व चेयरमैन इनाम शाकिर, वीरेंद्र जैन, नगर पंचायत सभासद चौधरी जिदा हसन,पंकज जैन, आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:- Triple R Scheme: अपना वेस्ट निगम के ट्रिपल आर सेंटर पर जमा कराएं और नेक कार्य में सहयोग करें 

UP News :

यहां से शेयर करें