UP News:होली पर सीएम योगी का जनता दरबार, भू-माफियाओं की खैर नही

UP News:होली के मौके पर गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाया। इस दौरान लोगों की समस्याएं सुनते हुए प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा हर हाल में सुनिश्चित करना होगा कि किसी भी व्यक्ति की जमीन पर कोई भू- माफिया अवैध कब्जा न कर पाए। इसके लिए जरूरी है कि भू- माफियाओं पर शिकंजा कस कर कानूनी सबक सिखाया जाए।

UP News:मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कड़े शब्दों में कहा कि जमीन कब्जाने से संबंधित शिकायतों पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने जनता दर्शन में आए लोगों को भरोसा दिलाया कि सबकी समस्या का समाधान कराया जाएगा। किसी को भी चिंता करने या परेशान होने की जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़े:Noida News:शहर में होली मिलन समहारोह की धूम

गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार के बाहर आयोजित जनता दर्शन में 500 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। जनता दर्शन में कुछ महिलाएं जमीनी विवाद और कब्जा किए जाने की शिकायत लेकर पहुंची थीं। सीएम ने उनकी परेशानी जानी और अफसरों से कहा कि ऐसी कार्रवाई करें की कोई भी दबंग जमीन कब्जा करने की हिम्मत न कर पाए।

यहां से शेयर करें