UP News: श्री काशी विश्वनाथ धाम में जबरन लाल पेड़ा बेचने वाले सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
1 min read

UP News: श्री काशी विश्वनाथ धाम में जबरन लाल पेड़ा बेचने वाले सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

  • जबरन स्टाल लगाने के लिए किया तोड़फोड़, मना करने पर पुलिस कर्मियों से भिड़ गया दुकानदार

UP News: वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम में जबरन लालपेड़ा का काउंटर लगाने और तोड़फोड़ का मामला शनिवार को सामने आया है। इस मामले में चौक पुलिस ने मंदिर के नायब तहसीलदार मिनी एल. शेखर की शिकायत पर काउंटर संचालक अंकित सिंह सहित सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामला सोशल मीडिया में भी गरमाया रहा।

UP News:

मंदिर प्रशासन के अफसरों के अनुसार महादेव लालपेड़ा के संचालक अंकित सिंह धाम स्थित शंकराचार्य चौक में काउंटर लगाकर पेड़ा बेचता था। अगस्त 2024 में अंकित का मंदिर प्रशासन से किया गया बिक्री का अनुबंध समाप्त हो गया। इस पर मंदिर प्रशासन ने संचालक अंकित को नोटिस के जरिए 31 अगस्त तक स्टॉल हटाने का निर्देश दिया। मंदिर प्रशासन के बिना किसी आधिकारिक अनुमति के 18 अक्तूबर की रात करीब 8:15 बजे महादेव लालपेड़ा के संचालक सात लोगों के साथ नन्दू फारिया गली से लाल पेड़े के पैकेट लेकर धाम में पहुंचे। यहां तोड़फोड़ करते हुए शंकराचार्य चौक में जबरन अपना काउंटर लगाकर लाल पेड़ा की बिक्री शुरू कर दिया।

आरोप है कि मंदिर के सहायता काउंटर (हेल्प डेस्क)और वहां तैनात अन्य पुलिसकर्मियों के मना करने के बाद भी संचालक नहीं माना। इसकी जानकारी मंदिर प्रशासन को दी गई तो नायब तहसीलदार ने चौक थाने में अंकित सिंह, दिनेश सिंह, रवि यादव, आशुतोष यादव, राकेश, धीरज यादव और अमन गोंड के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। चौक पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

Karva Chauth: इस बार करवा चौथ पर देशभर के व्यापारी होंगे मालामाल !

UP News:

यहां से शेयर करें