UP News: अमरोहा: उत्तर प्रदेश में अमरोहा के गजरौला क्षेत्र में साेमवार को एक कारोबारी की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गयी। अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि गजरौला थाना क्षेत्र के फैक्ट्री इलाके में 50 वर्षीय कारोबारी विक्रम सिंह की आज़ सुबह दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने इस दुस्साहिक वारदात में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है।
UP News:
पुलिस सूत्रों ने बताया कि औद्योगिक पुलिस चौकी इलाके में स्थित फूड कार्पोरेशन आफ़ इंडिया (एफसीआई) गोदाम के समीप सुबह लगभग 11 बजे अज्ञात बंदूकधारियों ने कारोबारी को गोली मार दी। गोलियों की तड़तड़ाहट से अफरातफरी मच गयी। हाल ही में 19 सितंबर को हसनपुर सीट से दो बार से विधायक व भाजपा नेता महेंद्र सिंह खडगवंशी के सगे मामा सत्यप्रकाश खडगवंशी (70) की गौशाला में सोते समय अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसके हत्यारों को तलाश अभी भी जारी है कि एक और वारदात से इलाके मे दहशत व्याप्त है।