UP News: बिजनौर। सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वीडियो पोस्ट पर मुख्यमंत्री के चित्र को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक निसार मलिक को नगीना देहात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नगीना देहात थाना के प्रभारी निरीक्षक हमबीर सिंह ने बताया कि मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर निसार मलिक की फेसबुक आईडी से एक वीडियो पोस्ट की गई जिसमें मुख्यमंत्री के चित्र पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी।
UP News:
वीडियो का तत्काल संज्ञान लेकर जांच की गई तो उक्त फेसबुक आईडी का उपयोग निसार मलिक पुत्र मुस्तकीम निवासी ग्राम टांडा माईदास थाना नगीना देहात द्वारा किया जाना प्रकाश में आया। निसार मलिक के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया। नगीना देहात थाना पुलिस के एसआई सतीश कुमार ने बुधवार को वांछित अभियुक्त निसार मलिक को गिरफ्तार कर लिया है। निसार के पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है।
UP News: