UP News: अखिलेश यादव का बड़ा बयान – ‘पीडीए को मजबूत कर 90% आबादी को देंगे ताकत’

UP News:

UP News: इटावा : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इटावा के महेवा ब्लॉक में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण करते हुए बड़ा राजनीतिक संदेश दिया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) के साथ मिलकर 90 फीसदी आबादी को ताकत देने का संकल्प ले रही है।

UP News:

उन्होंने कहा कि अगर कोई हमारे कार्यकर्ता या नेता का अपमान करेगा, तो समाजवादी लोग उनके साथ खड़े नजर आएंगे। “यह सेना-वेना सब नकली है, बीजेपी की बनाई हुई नौटंकी है।” सरकार वक्फ बोर्ड बिल लाकर जानबूझकर देश में नफरत का माहौल बना रही है। कोरोना वैक्सीन के बाद हार्ट अटैक और कैंसर के केस क्यों बढ़े हैं? बाबा साहब का संविधान हमारा कर्म ग्रंथ है, उसे कोई बदल नहीं सकता।

🔹 बहुजन मुद्दों पर तल्खी:
अखिलेश ने कहा कि जातिगत भेदभाव आज भी समाज में कायम है, और आरक्षण छीना जा रहा है, बहुजन समाज के साथ अन्याय हो रहा है। उन्होंने फूलन देवी का उदाहरण देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने अपमान को सम्मान में बदला।

🔹 राजनीतिक संदेश:
अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी आज उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी है और पीडीए का गठबंधन आने वाले चुनावों में निर्णायक भूमिका निभाएगा। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज जनता के अधिकारों की कोई परवाह नहीं कर रहा है।

🔹 इटावा की पहचान:
इटावा को शेरों के आशियाने और कांग्रेस के संस्थापक ए. ओ. ह्यूम की कर्मभूमि बताते हुए, उन्होंने जिले के ऐतिहासिक और सामाजिक महत्व को भी रेखांकित किया।

Delhi News: मोदी सरकार पूरी ताकत से ड्रग माफियाओं को कुचल रही है : शाह

UP News:

यहां से शेयर करें