UP News: मोहर्रम के जुलूस में युवक के हाईवोल्टेज तार की चपेट में आने से हुई मौत

UP News:

UP News:  प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले में बुधवार को मोहर्रम पर अलम के जुलुस मे चल रहा युवक उत्साह में रेलवे के हाई वोल्टेज तार की चपेट मे आकर झुलस गया और अस्पताल मे उसकी मौत हो गई । अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय ने बताया है कि मोहर्रम पर लोग ताजिया को लेकर करबला की तरफ जा रहे थे , बाबू गंज रेलवे रेलवे क्रासिंग पर मझिलगांव के मियां का पुरवा का रहने वाला युवक मोहम्मद आसिफ (32)अपने अलम को लेकर रेलवे लाइन पर खड़ा था। उत्साह मे उसने अपने हाथ मे पकड़ रखा लोहे का डंडा ऊपर से गुजर रहे रेलवे के तार से छुआ दिया। तार से छूते के साथ ही हाई वोल्टेज तार से प्रवाहित बिजली ने उसे झूलसा दिया। साथी उसे लेकर कुण्डा सीएचसी भागे जहां डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया।

UP News:

उन्होंने बताया है कि मृतक आसिफ के शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के लिए भेजा जा रहा है युवक की मौत से इलाके में सन्नाटा पसर गया और इसके बाद सारे जुलुस शांति पूर्ण ढंग से ताजिया दफन करके वापस अपने गांव चले गये।

UP News:

यहां से शेयर करें