UP News: 25 जून संविधान हत्या दिवस घोषित, भाजपा ने किया स्वागत
1 min read

UP News: 25 जून संविधान हत्या दिवस घोषित, भाजपा ने किया स्वागत

UP News: लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मनाने के केन्द्र सरकार के निर्णय का स्वागत किया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र ​सिंह चौधरी ने कहा कि आपातकाल ‘काला दिवस-25 जून 1975’ को इंदिरा गांधी द्वारा देश में आपातकाल लागू कर लोकतंत्र का घला घोटने जो प्रयास किया गया था वह बेहद शर्मनाक था।

UP News:

सत्ता के नशे में चूर कांग्रेस सरकार ने सभी नागरिक अधिकरों को खत्म करके उसके खिलाफ उठ रही हर एक आवाज को जबरन जेल में डाल दिया था। भारत सरकार ने हर साल 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मनाने का महत्वपूर्ण निर्णय किया है। यह दिन उन सभी महान लोगों के विशाल योगदान को याद कराएगा जिन्होंने 1975 के आपातकाल के अमानवीय पीड़ा को झेला था।

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने लाखों लोगों के संघर्ष को याद करते हुए हर वर्ष 25 जून को संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है, जो आने वाली पीढ़ियों को आपातकाल की यातनाओं और उत्पीड़न के काले अध्याय के बारे में अवगत कराता रहेगा। ‘संविधान हत्या दिवस’ हर भारतीय के अंदर लोकतंत्र की रक्षा और व्यक्तिगत स्वतंत्रता की अमर ज्योति को जीवित रखने का काम करेगा, ताकि कांग्रेस जैसी कोई भी तानाशाही मानसिकता भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न कर पाए।

किसी भी कारण से कोई भी शिकायत ‘सी’ श्रेणी व डिफाल्टर नहीं होनी चाहिए: डीएम

UP News:

यहां से शेयर करें