UP News: फिरोजाबाद: फ़िरोज़ाबाद जिले के थाना मक्खनपुर क्षेत्र में राष्ट्रीय राज मार्ग पर शनिवार शाम अज्ञात वाहन के ऑटो में टक्कर मारने से उसमें सवार दो महिलाओं की मौत हो गयी जबकि पांच लोग घायल हो गये। जनपद इटावा के थाना जसवंत नगर क्षेत्र के गांव मलाजनी निवासी भगवान सिंह पुत्र तोताराम, गुड्डू पुत्र नाहर सिंह, मातादीन पुत्र मूलचन्द्र, माया देवी पत्नी मातादीन, सावित्री पत्नी राकेश आदि शनिबार को जनपद फ़िरोज़ाबाद के थाना नारखी क्षेत्र के गाँव कोटला में रिश्तेदारी में हुई गमी में शामिल होने आये थे। उक्त सभी लोग गमी में शामिल होने के बाद शनिवार शाम को ऑटो द्वारा मलाजनी वापिस जा रहे थे।
UP News:
थाना मक्खनपुर क्षेत्र में तेजगति से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने ऑटो में टक्कर मार दी जिसके फलस्वरूप ऑटो डिवाइडर से टकराकर पलट गया, जिससे उसमे सवार सभी लोग दब गये, दुर्घटना देख लोगो की भीड़ जमा हो गयी, सूचना पर पुलिस भी पहुंच गयी। दबे हुए लोगो को बाहर निकलवा कर सरकारी एम्बुलेंस से उपचार के लिये सरकारी ट्रामा सेंटर भेजा गया। जहाँ चिकित्सक ने परीक्षण के बाद माया देवी (65) पत्नी मातादीन व सावित्री (45) पत्नी राकेश को मृत घोषित कर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया। वही घायलों का उपचार जारी है, सूचना पर सभी के परिजन सरकारी ट्रामा सेंटर पर पहुंच गये।