UP Investors Summit: गौतमबुद्ध नगर को 9 लाख करोड़, रोजगार मिलेगा भरपूर
1 min read

UP Investors Summit: गौतमबुद्ध नगर को 9 लाख करोड़, रोजगार मिलेगा भरपूर

UP Investors Summit: उत्तर प्रदेश में यूपी इन्वेस्टर्स समिट 2023 का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में किया है। समिट का सबसे ज्यादा फायदा जिला गौतम बुद्ध नगर को होने वाला है। इसके मद्देनजर ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट के साथ नोएडा के इंदिरा गांधी कला केंद्र में निवेश कुंभ समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें लखनऊ में चल रहे कार्यक्रम को लाइव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में निवेशकों के साथ जिला अधिकारी सुहास एलवाई, पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के अलावा जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, दादरी विधायक तेजपाल नागर (ewar MLA Dhirendra Singh, Dadri MLA Tejpal Nagar) व प्राधिकरण अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े: Noida News: एलिवेटेड रोड पर कार पल्टी, युवती की मौत

निवेश से एक लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा
जिलाधिकारी सुहास एलवाई (District Magistrate Suhas LY) ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर से 9 लाख करोड़ के प्रस्ताव आए। अब तक 7 लाख 39 हजार 815 करोड़ के एमओयू साइन हुए। जिले में नोएडा एयरपोर्ट, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भारी निवेश आने वाला है। इस निवेश से एक लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा। विदेश के उद्यमियों का हम स्वागत करते हैं। प्रशासन उद्यमियों को हर तरीके की सुविधाएं देगा। आपको बता दें, यूपी में लगभग 30 लाख करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव पास हुआ है। जिसमें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर करीब 95 लाख से भी अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।

यह भी पढ़े:Greater Noida West: हूटर बजाने पर मर्सिडीज कार सीज

अब तक 7 लाख 39 हजार 815 करोड़ के एमओयू साइन हुए
UP Investors Summit:जानकारी के मुताबिक निवेशक सबसे ज्यादा मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में निवेश करने के इच्छुक हैं। कुल निवेश प्रस्तावों में 56ः प्रतिशत पैसा इसी सेक्टर के खाते में जा नजर आ रहा है। दरअसल, राज्य सरकार ने मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को ध्यान में रखकर नीतियों में बदलाव किया है। इस सेक्टर को प्रोत्साहन देने के लिए योगी सरकार ने बड़ी घोषणाएं की हैं। अब निवेशकों के बंपर रुझान ने सरकार फैसलों पर कामयाबी की मुहर लगा दी है। राज्य सरकार इन निवेशकों को कैपिटल सब्सिडी के साथ स्टांप ड्यूटी में छूट समेत कई रियायतें दे रही है।

यह भी पढ़े: Greater Noida Authority पर किसानो ने बांधी भैंसे और बजाई बीन

पुलिस ने संभाली सुरक्षा व्यवस्था की कमान
UP Investors Summit:ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट व जी-20 के सफल आयोजन को लेकर रविवार तक जनपदीय स्तरीय निवेश कुंभ-2023 के अयोजन के दृष्टिगत पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमति लक्ष्मी सिंह के निदेर्शानुसार अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था द्वारा पुलिस उपायुक्त नोएडा जोन के साथ इंदिरा गांधी कला केंद्र, सेक्टर-6 का निरीक्षण किया गया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट व जी 20 के सफल आयोजन के संदर्भ में 10 फरवरी से 12 फरवरी तक जनपदीय स्तरीय निवेश कुंभ-2023 का आयोजन नोएडा जोन क्षेत्र के अंतर्गत इंदिरा गांधी कला केंद्र, सेक्टर-6 में किया जा रहा है। आयोजन को सफल बनाने के दृष्टिगत पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमति लक्ष्मी सिंह के निदेर्शानुसार अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था रवि शंकर छवि द्वारा पुलिस उपायुक्त नोएडा जोन हरीश चंदर के साथ इंदिरा गांधी कला केंद्र, सेक्टर-6 में जाकर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था का जायजा लिया गया।

 

यहां से शेयर करें