UP International Trade Show2025 की तैयारियां तेज, बोलीं डीएम 80 देशों से आएंगे विदेशी खरीदार

Great Noida me UP International Trade Show। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के तीसरे संस्करण की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी मेधा रूपम ने एक्सपो मार्ट में मीडिया से बातचीत की। इस अवसर पर एक्सपो मार्ट के चेयरमैन समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
डीएम ने बताया कि इस बार ट्रेड शो में पहले की तुलना में कई नई चीजें देखने को मिलेंगी। विशेष रूप से वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट  को प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाएगा। आयोजन में पांच लाख से अधिक लोगों के शामिल होने का अनुमान है, जिनमें लगभग 80 देशों से 500 से अधिक विदेशी खरीदार भी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार पहले की तुलना में अधिक व्यापारिक लेन-देन होने की संभावना है। ट्रेड शो से जुड़ी सभी जानकारी लोगों तक आसानी से पहुंच सके, इसके लिए एक मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया गया है। यह भव्य आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कराया जा रहा है, जिसका उद्देश्य प्रदेश के व्यापार और उत्पादों को वैश्विक मंच पर मजबूती प्रदान करना है।

यहां से शेयर करें