UP IAS Transfer: गाजियाबाद। शासन ने अलीगढ़ में तैनात रहे इंद्र विक्रम सिंह को गाजियाबाद का जिलाधिकारी बनाया है। देर रात कई आइएएस अफसरों का तबादला किया गया है। गाजियाबाद जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को कानपुर का डीएम बनाया गया है।
UP IAS Transfer:
संभावना है कि नए डीएम 31 जनवरी को अलीगढ़ आकर कार्य भार ग्रहण कर सकते हैं। फरवरी माह में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अलीगढ़ भ्रमण का कार्यक्रम प्रस्तावित है। एक फरवरी से अलीगढ़ की प्रसिद्ध राजकीय औद्योगिक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन होना है। इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। हालांकि डीएम इंद्र विक्रम सिंह को गाजियाबाद जैसे बड़े और महत्वपूर्ण जिले की कमान सौंपी गई है।
2011 बैच के आईएएस हैं विशाख जी अय्यर अलीगढ़ के नए डीएम
शासन ने कानपुर में तैनात रहे 2011 बैच के आईएएस विशाख जी अय्यर को अलीगढ़ का नया जिलाधिकारी बनाया है। वह मूलतः केरल के इडुक्की के रहने वाले हैं। उन्होंने बीटेक किया है। वह वाराणसी और फर्रुखाबाद, मेरठ में सीडीओ के पद पर और चित्रकूट, हमीरपुर व कानपुर में जिलाधिकारी के पद पर तैनात रह चुके हैं। आईएएस विशाख जी अय्यर की पत्नी अपूर्वा दुबे फतेहपुर की जिलाधिकारी हैं।
विशाख जी का सफर
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गाजीपुर
मुख्य विकास अधिकारी वाराणसी
मुख्य विकास अधिकारी मेरठ
डीएम हमीरपुर
डीएम भदोही
डीएम चित्रकूट
विशेष सचिव मुख्यमंत्री
विशेष सचिव नागरिक उड्डयन एवं निदेशक, नागरिक उड्डयन लखनऊ
डीएम कानपुर नगर