1 min read
यूपी सरकार की घोषणा, शुक्रवार को प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश
Holiday In UP(Mahanavami): महानवमी के मौके पर आगामी शुक्रवार को प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। हालांकि, इस दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। इस बाबत में मुख्यमंत्री योगी ने आदेश जारी कर दिए हैं। इसके पहले प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में अवकाश घोषित करने की सूचना शिक्षा निदेशालय ने जारी की थी। जानकारी देते हुए प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने अपने एक्स एकांउट पर कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व और उनकी प्रेरणा से प्रदेश में आधी आबादी को सशक्त करने के समेकित प्रयास हो रहे हैं। महानवमी के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूल में अवकाश रखा जाएगा।
यह भी पढ़े : नम आखों से नोएडा के उद्यमियों ने दी रतन टाटा को श्रद्धांजलि