UP Global Investor Summit 2023: पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
UP Global Invetor Summit 2023: उत्तर प्रदेश में हज़ारों करोड़ का निवेश लाने के लिए आज UP इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ हो गया लखनऊ में दो दिनों तक चलने वाली इस समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया इस दौरान उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गवर्नर आनंदी बेन पटेल मौजूद रहीं गौतमबुद्ध नगर में इसका लाइव प्रसारण देखा गया था
UP Global Invetor Summit 2023:मालूम हो कि इस समिट में देश विदेश से बड़ी बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधि और CMD पहुँचे हुए हैं ताकि मैं UP में निवेश करने की अपनी प्रति बद्धता को दोहरा सके है और जो संबंधित प्राधिकरण है उनके साथ MOU कर सके हालाँकि इससे पहले भी नोएडा प्राधिकरण के CEO रितु माहेश्वरी UP सीडा के CEO मयूर महेश्वरी यमुना प्राधिकरण के सी ई ओ डॉक्टर अरुण वीर सिंह बॉट्स प्रदेश के कई मंत्रियों ने विदेश जाकर बड़ी बड़ी कंपनियों के साथ MOU किए थे अनुमान लगाया जा रहा है कि कई लाख करोड़ का इन्वेस्टमेंट उत्तर प्रदेश में आने वाला है जिससे करोड़ों लोगों को रोज़गार मिल सकेगा