UP Global Investors Summit: यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्र को निवेशकों ने जमकर सराहा। इसके पीछे क्या कारण है और आखिर क्यों यह ही एरिया इन्वेस्टर्स की पहली पसंद बन रहा है? इसको लेकर लोगों में चर्चाएं हो रही हैं। अब उत्तर प्रदेश में कुल 33.5 लाख करोड़ का निवेश आने के एमओयू किए गए हैं। यूपी सरकार ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट की सफलता के बाद गदगद है और उससे भी ज्यादा खुश हैं। गौतम बुध नगर में तीनों प्राधिकरण से निवेशकों की पहली पसंद नोएडा बना जबकि ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में भी जमकर धन वर्षा होगी। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में बड़े-बड़े उद्योग स्थापित करने के लिए निवेशक होने सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह के साथ एमओयू किए हैं जबकि नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लिए सीईओ रितु महेश्वरी को भी बड़ी सफलता हाथ लगी है।
क्यों है तीनो प्राधिकरण पसंद
UP Global Investors Summit: लोगों के मन में सवाल है कि आखिर नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्र ही उत्तर प्रदेश में निवेशकों को क्यों पसंद आ रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण है प्राधिकरण क्षेत्र के अंतर्गत इंफ्रास्ट्रक्चर। यह तीनों प्राधिकरण निदेशकों को बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर देने में कामयाब रहे हैं, और यही कारण है कि निवेशक को के लिए आकर्षण का केंद्र बने हैं। नोएडा की बात करें तो नोएडा में बड़े-बड़े उद्योगपति उद्योग लगाने के साथ-साथ यहां रहना भी चाहते हैं। लाखों करोड़ का इन्वेस्टमेंट नोएडा में करने के लिए देशी ही नहीं विदेशी निवेशक काफी रुचि दिखा रहे हैं।
यह भी पढ़े: Noida News: टैक्स्टाइल कंपनी में भीषण आग, लाखो का माल स्वाहा
कोरोनाकाल में यमुना प्राधिकरण का रहा बेहतर प्रदर्शन
जहां लोग व्यापार करने के लिए तरह-तरह की योजनाएं बना रहे थे। वही यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण ने अपनी योजनाओं के जरिए निवेशकों को जमकर आकर्षित किया और लोगों को यहां उद्योग लगाने के अवसर प्रदान किए। करोनाकाल में जहां सरकारी दफ्तर में भी काम नहीं हो रहा था वहां यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों ने खासतर से सीईओ डॉ अरूणवीर सिंह और ओएसडी शैलेंद्र भाटिया की कड़ी मेहनत रंग लाती चली गई। प्राधिकरण कर्ज में डूबा था और धीरे-धीरे कर्ज से बाहर निकलता चला गया।
प्रधानमंत्री ने किया था उद्घाटन
UP Global Investors Summit: यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया और इस दौरान उन्होंने प्रदेश में निवेश करने की अपार संभावनाएं बताई। यहां पहुंचे देश और विदेश के निदेशकों का उन्होंने स्वागत कर उन्हें यूपी में क्यों निवेश करना चाहिए। इस बारे में विस्तार से बताया और कहा कि पहले यहां भ्रष्टाचार में अफसर डूबे थे लेकिन अब विकास की बात होती है।
यह भी पढ़े: Greater Noida Authority :आय से अधिक संपत्ति मामले में ओएसडी संस्पेड
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने किया समापन
यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट का समापन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया। उन्होंने प्रदेश सरकार के प्रयासों की जमकर सराहना की और यहां पहुंचे निवेशक को को सुरक्षा और उनके इन्वेस्टमेंट का रिटर्न के लिए भरोसा भी दिलाया। कहा कि प्रदेश सरकार उनकी और उनके इन्वेस्टमेंट की पूरी तरह से सुरक्षा कर रहेगी।
इन्वेस्टमेंट सम्मिट में पहुंचे बड़े-बड़े बिजनेस टाइकून
UP Global Investors Summit: यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट में मंत्री ही नहीं बल्कि बड़े-बड़े बिजनेस टायकून पहुंचे और उन्होंने यहां इन्वेस्टमेंट करने के अपने प्लान के बारे में विस्तार से बताया। मुकेश अंबानी ने अपने संबोधन में यूपी को इन्वेस्टमेंट के लिए एक बेहतर विकल्प के रूप में बताया जबकि सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी निवेशकों का स्वागत किया और अधिक से अधिक इन्वेस्टमेंट करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लालफीताशाही पूरी तरह खत्म हो चुकी है। सिंगल विंडो सिस्टम अपनाकर उद्यमियों को उनके काम कराने में सहूलियत दी जा रही ह।ै