UP Encounter: मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर पंकज यादव मुठभेड़ में ढेर…
UP Encounter: मथुरा: उत्तर प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने के लिए योगी सरकार हर मुमकिन कोशिश कर रही है. अब यूपी एसटीएफ ने मुख्तार अंसारी के शार्पशूटर पंकज यादव को मुठभेड़ में मार गिराया है. पंकज यादव पर लूट, हत्या, रंगदारी के साथ-साथ डकैती जैसे 40 से अधिक मुकदमे दर्ज थे. शार्प शूटर पंकज यादव पिछले कई दिनों से फरार चल रहा था. पुलिस की जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में ढेर पंकज के पास से जिंदा कारतूस, रिवॉल्वर और पिस्टल के साथ एक बाइक भी बरामद हुई है. उसका एक अन्य अपराधी साथी भागने में सफल रहा है। यह हिस्ट्रीशीटर पूर्वांचल के कई जिलों में हत्या और अन्य संगीन करीब दो दर्जन से अधिक मामलों में वांछित चल रहा था। बदमाश के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
UP Encounter:
मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ ने बिछाया जाल
बुधवार सुबह चार बजे पंकज यादव अपने साथी के साथ कहीं जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ आगरा और फरह पुलिस ने आगरा – दिल्ली राजमार्ग पर ब्रज की रसोई के आगे रोषू गढ़ी के पास घेराबंदी कर ली। पुलिस के मुताबिक एक घंटे चली मुठभेड़ में पंकज ने ने 10 राउंड गोलियां चलाई। मुठभेड़ के दौरान उनका साथी भागने में कामयाब हो गया। जवाबी फायरिंग में गोली लगने से पंकज यादव वहीं ढेर हो गया। एसटीएफ आगरा के राकेश यादव ने बताया, फरार हुए साथी की पहचान की जा रही है।