UP Crime : पिता पुत्र ने कारोबारी से मांगी थी दो करोड़ की रंगदारी

UP Crime :

UP Crime : गाजियाबाद । सिहानी थाना क्षेत्र में रहने वाले हीरा कारोबारी राजेश गोयल के नाम पांच पन्नों का पत्र लिखकर दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। रंगदारी नहीं देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। इस मामले में सिहानी गेट पुलिस और डीसीपी नगर की स्वाट टीम ने बुधवार को आरोपी पिता पुत्र को गिरफ्तार किया है। आरोपी आलम ने डेढ़ लाख का कर्ज उतारने के लिए साजिश रचकर बेटे दानिश से पत्र लिखवाया और 18 अप्रैल की रात को राजेश की दुकान के आगे डलवाया था। मामले में राजेश के बेटे भुवन ने 20 अप्रैल की रात को पुलिस को सूचना देकर मुकदमा दर्ज कराया था।

UP Crime :

डीसीपी नगर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि आरोपी विजयनगर के मिर्जापुर के रहने वाले आलमगीर और दानिश हैं। पूछताछ में आलम ने बताया कि वह राजेश गोयल के यहां बिजली के उपकरण बनाने वाली फैक्ट्री में 18 साल से काम करता है। नोटबंदी के बाद 2019 में राजेश गोयल ने काम में मंदी बताकर काम से निकाल दिया। इसी बीच बेटी और बेटे की शादी की तो उस पर करीब डेढ़ लाख का कर्ज हो गया।
रोजाना लोगों के तगादे आने से वह परेशान हो गया तो उसने यह साजिश रची।

अशिक्षित पिता ने बेटे से लिखवाया था रंगदारी का लेटर
आरोपी ने बताया कि रोजाना तगादे आने से वह परेशान हो गया तो उसने यह साजिश रची। पुलिस को पूछताछ में आलम ने बताया कि वह अनपढ़ है लेकिन बेटे दानिश ने इंटर की पढ़ाई पूरी की है। उसने बेटे से ही रंगदारी का धमकी भरा पत्र लिखवाया था। पुलिस ने सीसीटीवी और अन्य माध्यमों से पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।

UP Crime :

यहां से शेयर करें