UP Constable Exam: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। बोर्ड की ओर जारी अधिसूचना के मुताबिक, अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in. से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। पुलिस भर्ती परीक्षा 23 अगस्त से होगी. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी दी गई है. बोर्ड ने एक्स पर लिखा है कि ‘आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 हेतु परीक्षा के प्रथम दिवस दिनांक 23/08/2024 को सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र डाउनलोड करने हेतु लिंक- ctcp24.com/uppbpbcst23/index.aspx.
UP Constable Exam:
ऐसे डाउनलोड करे एडमिट कार्ड
परीक्षार्थियों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in या ऊपर दिए गए लिंक पर जाना होगा. जिसके बाद एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें. वहां मांगी गई आवश्यक जानकारी भरें. जिसके बाद आपका एटमिट कार्ड सामने आ जाएगा. एडमिट कार्ड को डाउनलोड करके प्रिंट ले लें.
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित कराई जाएगी. इस परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. हर परीक्षा के लिए तीन दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. आज 23 अगस्त को होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होने है. जिन पर अभ्यार्थियों के रोल नंबर से लेकर उनके परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तारीख और समय दर्ज होगा.
UP Constable Exam:
परीक्षा के सख्त गाइडलाइंस जारी
इससे पहले यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए गाइडलाइंस भी जारी की गई है. परीक्षार्थियों को परीक्षा के समय से दो घंटे पहले सेंटर्स पर पहुंचना होगा ताकि उनके पहचान पत्रों को ठीक से सत्यापित किया जा सके. परीक्षा से आधे घंटे पहले ही अभ्यार्थियों के परीक्षा केंद्र में एंट्री पर रोक लगा दी जाएगी. जिन अभ्यार्थियों के पास आधार कार्ड नहीं होंगे उन्हें हर हाल में दो घंटे पहले पहुंचना आवश्यक होगा.
अभ्यार्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड के साथ अपनी फोटो पहचान पत्र को भी साथ लाना होगा. परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन, कैल्कुलेटर या अन्य किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक सामान को ले जाने की मनाही है. अभ्यार्थी अपने साथ सिर्फ काला या नीला पेन ले जा सकते हैं. परीक्षा को निष्पक्षता से कराने के लिए गाइडलाइंस भी जारी की गई है.
परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पूर्व किसी को भीतर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बोर्ड ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर 8867786192 और 9773790762 जारी किया है।
उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष डीजी राजीव कृष्णा ने बताया कि अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए उनके परीक्षा केंद्रों वाले जिलों की सूची शुक्रवार को वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
फरवरी में हुई परीक्षा के लिए करीब 48 लाख आवेदन आए थे, जिन्हें दोबारा परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। सॉल्वरों पर नकेल कसने के लिए बोर्ड तकनीक का इस्तेमाल करेगा। दूसरे की जगह परीक्षा देने वाले के खिलाफ सख्त कानूनी होगी।
UP Constable Exam: