यूपी-सिडको अध्यक्ष व राज्यमंत्री वाईपी सिंह ने गिनाए महमाया स्टेडियम व अन्य सार्वजनिक विकास कार्य

ghaziabad news  उत्तर प्रदेश स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (यूपी-सिडको) के अध्यक्ष और दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री वाईपी सिंह ने शनिवार को लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता कर महमाया स्टेडियम व अन्य सार्वजनिक विकास कार्य गिनाएं।
उन्होंने कहा कि यूपी-सिडको करीब आठ हजार प्रोजेक्टों पर कार्य कर रहा है। बताया कि सीएम योगी के नेतृत्व में यूपी सिडको आईआईटी के साथ समझौते का प्रयास कर चल रहा है। ताकि टेक्निकल क्षमता बढ़ सकें और दो साल में 10 -15 मंजिल की बिल्डिंग तैयार हो  सके। यूपी सिडको लगातार आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि विकास कार्य में क्वालिटी के साथ कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि महमाया स्टेडियम में कुल-16.02 करोड़ से ज्यादा के व्यावसायिक व खेल संबंधी बड़े सुधार किए जा रहे हैं। इसमें सिंथेटिक रनिंग  ट्रैक, हॉकी के लिए विशेष ट्रैक, मल्टी परपज हॉल, नेट प्रैक्टिस के लिए नए नेट, जिम गियर, स्विमिंग पूल व बैडमिंटन हॉल के जीर्णोद्धार, और  गैलरी फॉर फ्रेम  जैसे कई सुधार शामिल हैं। यह कार्य 21 अगस्त 2026 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने बताया स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन कार्यालय ( 4.17 करोड़) का निबंधन कार्यालय निर्माण, सामाजिक कल्याण विभाग के अधीन महिला छात्रा वासों (साहिबाबाद-77.61 लाख, भौपुरा-61.71 लाख) का मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण।जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय, निढोरी  का-1.94 करोड़ से रिनोवेशन, मोदीनगर तहसील में वन-स्टॉप सेंटर भवन का -60 लाख में निर्माण कार्य जारी है।
कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी ने चहुंमुखी विकास दर्ज किया है।
यूपी दूसरा सबसे बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर राज्य बना:मंत्री 
उन्होंने कहा कि योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति ने अपराध पर नियंत्रण स्थापित किया है, जबकि राज्य अब देश का दूसरा सबसे बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर-राज्य बन चुका है।
उन्होंने राम मंदिर सहित वाराणसी, बागपत के पुरातन मंदिरों के नवीनीकरण का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने पर भी कार्य चल रहा है। रेल, मेट्रो, सड़क, एयरपोर्ट और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में विकास योजनाओं की सफलता से भी अवगत कराया।
प्रेस वार्ता में यह रहे मौजूद
इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता अजीत तोमर, एक्सईएन महेन्द्र सिंह, जिला सूचना अधिकारी वाईपी सिंह, अधीक्षण अभियंता पी.के. श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारियों और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें