UP by-Election: नामांकन के दौरान फूट फूटकर रोने लगी सपा उम्मीदवार, जानिए किस सीट पर अब तक कितने नामांकन
1 min read

UP by-Election: नामांकन के दौरान फूट फूटकर रोने लगी सपा उम्मीदवार, जानिए किस सीट पर अब तक कितने नामांकन

UP by-Election: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की सरगर्मियां तेज हो चली है। कांग्रेस की ओर से भी लगभग तय हो चुका है। उपचुनाव में वो किसी भी उम्मीदवार को नहीं उतारेगी। बता दें कि प्रयागराज की फूलपुर सीट से सपा प्रत्याशी मुज्तबा सिद्दीकी और कानपुर की सीसामऊ से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी समेत 19 प्रत्याशियों ने बीते दिन यानी बुधवार को विधानसभा उपचुनाव में पर्चा भरा। नामांकन के दौरान जहां प्रयागराज में धक्कामुक्की हुई थी, जबकिं कानपुर में सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी घर से निकलते वक्त फूट-फूटकर रोने लगी। उनके पति इरफान सोलंकी को अदालत से सजा हुई है, जिसके चलते सीसामऊ सीट रिक्त हुई है।विधानसभा उपचुनाव की आठ सीटों पर कुल 34 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। खैर सुरक्षित सीट पर अभी तक कोई पर्चा नहीं भरा गया है। सीमामऊ से समाजवादी पार्टी की नसीम सोलंकी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। फूलपुर से 3 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, जिसमें समाजवादी पार्टी से मो. मुज्तबा सिद्दकी और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) से शाहिद खान शामिल रहे। इस सीट पर अब तक कुल 5 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। नामांकन के दौरान प्रयागराज के कलेक्ट्रेट परिसर में सपा के नेताओं के साथ पुलिस की तीखी झड़प हुई। नामांकन कक्ष में जाने से रोके जाने पर वे भड़क गए थे।

 

मीरापुर से अब तक कुल 11 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
मुजफ्फरनगर की मीरापुर से अब तक कुल 11 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। मुरादाबाद की कुदंरकी से बहुजन समाज पार्टी के रफतुल्ला ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस प्रकार अब तक कुल 2 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है। गाजियाबाद में अब तक तीन 3 प्रत्याशी मैदान में उतर चुके हैं। मैनपुरी की करहल से 2 प्रत्याशियों ने बुधवार को नामांकन किया, जिसमें बहुजन समाज पार्टी से अवनीश कुमार भी शामिल हैं। यहां सपा के तेज प्रताप यादव पहले ही नामांकन कर चुके हैं। अम्बेडकरनगर की कटेहरी में चार और मिर्जापुर की मझवां में 5 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे। आज भाजपा ने भी अपने और उम्मीदवारों के नाम घोषत कर दिये है।

 

यह भी पढ़े : आर्शीवाद समारोह: सीएम सैनी के घर पहुंचे कई संत, पूजा अर्चना के बाद…

यहां से शेयर करें