UP Accident News: हरदोई में मिनी ट्रक ने तीन को रौंदा, मौत
UP Accident News: हरदोई उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के संडीला कोतवाली क्षेत्र में रविवार देर रात कोल्ड स्टोरेज में मजदूरी कर साइकिल से घर जा रहे तीन श्रमिकों कोतेज़ रफ़्तार डीसीएम ने कुचल दिया। इस हादसे में दो लोगो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
UP Accident News:
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि संडीला कोतवाली क्षेत्र के बहादुर खेड़ा निवासी राजेंद्र (45), मलैया निवासी राजेंद्र(45) और कालिका (42) एक कोल्ड स्टोरेज में मजदूरी करते थे। रविवार को मजदूरी करने के बाद देर रात तीनों अपनी-अपनी साइकिल से वापस घर जा रहे थे। इसी दौरान संडीला कोतवाली इलाके में उन्नाव रोड पर संडीला की ओर से आई तेज रफ्तार डीसीएम ने तीनों साइकिल सवारों को रौंद दिया और इन्हीं पर पलट गई।
UP Accident News:
घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और डीसीएम के नीचे दबे राजेंद्र, कालिका और राजेंद्र को निकलवा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडीला पहुंचाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडीला में डॉक्टरों ने राजेंद्र और कालिका को मृत घोषित कर दिया जबकि राजेंद्र को गंभीर हालत में लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। जहां उसकी भी मौत हो गयी। घटना के बाद चालक कुछ दूर आगे डीसीएम को लावारिस हालत में छोड़कर मौके से भाग निकला।
Delhi News: पैगंबर पर विवादित बोल से बिगड़ा माहौल, इलाके में तनाव
UP Accident News: