UP: ऐसी नगर पंचायत जहां भाजपा के उम्मीदवार निर्विरोध चुने,करोड़ो रूपये भी बचे
1 min read

UP: ऐसी नगर पंचायत जहां भाजपा के उम्मीदवार निर्विरोध चुने,करोड़ो रूपये भी बचे

प्रदेश भर में नगर निकाय चुनाव को लेकर हर पार्टी के उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, लेकिन गौतम बुध नगर की रबूपुरा नगर पंचायत एक मात्र ऐसी नगर पंचायत बन गई है, जहां अध्यक्ष पद के लिए मात्र एक ही नामांकन पत्र आया और उसको ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया है। यहां सभी भाजपा उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए है। यहां से जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के भतीजे शशांक सिंह अध्यक्ष बन गए हैं। विधायक धीरेंद्र सिंह का कहना है कि यह जीत का जश्न नहीं यह आगाज जनता के विश्वास का है। जेवर तहसील की नगर पंचायत रबूपुरा ने भाजपा की उस प्रचंड जीत को की ओर इशारा किया है जो चुनाव की मतगणना के बाद होने जा रही है।

यह भी पढ़े: दादरी भाजपा में बगावती सुरः वैश्य समाज कर सकता है किनारा

विधायक ने कहा कि प्रदेश के इतिहास में यह पहला मौका है जहां 36 बिरादरी के लोगों ने चैपालों पर बैठकर अपनी नगर पंचायत के प्रतिनिधि का चुनाव सर्वसम्मति से किया है। सामाजिक सद्भाव का संदेश देते हुए चुनाव पर होने वाले करोड़ों रुपए बचाएं। जेवर स्थित तहसील में रिटर्निंग अफसर में निर्विरोध निर्वाचित सभी उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र सोपे। निर्विरोध निर्वाचित होने वाले अध्यक्ष शशांक सिंह के अलावा वार्ड एक से संजीव कुमार, वार्ड 2 से पूजा, वार्ड 3 से शारदा देवी, वार्ड 4 से रोहित सिंघल, वार्ड 5 से धीरज शर्मा, वार्ड 6 से शहनाज बेगम, वार्ड 7 से प्रेम कुमार, वार्ड 8 से पूनम, वार्ड 9 से अनु तायल, वार्ड 10 से कुलदीप शर्मा, वार्ड 11 से श्रीमती साबिया और वार्ड 12 से राकेश मीणा शामिल है।

यह भी पढ़े : Greater Noida:हत्या के मामले में चाचा को एक साल तो भतीजे की आजीवन कारावास

ऐसे चुनाव से बचेगे करोड़ो रूपये
जिस तरह रबुपूरा में सर्वसमत्ति से चुनाव निर्विरोध हुए है यदि यही पैर्टन अपनाया जाएं तो हो सकता है कि सभी स्थानों पर करोड़ों रूपये व्यय होने से बच सके। यह नगर पंचायत पूरे प्रदेश के लिए एक अलग ही नजीर बन सकती है।

यहां से शेयर करें