अनोखी शादी जहाँ हुई रुपयों की बारिश, करोड़ों रुपए गोद में तो लाखों रुपए जूता चुराई

मुसलमानों में आजकल एक ऐसी बरादरी चर्चाओं में है जो लगातार शादी में करोड़ों रुपए दे रहे हैं। गरीब खुद को कोस रहे हैं। मेरठ में एक शादी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रुपयों की बारिश हुई और करोड़ों गोद में दिए गए। इस वीडियो में बताया जा रहा है कि 2 करोड़ 58 लाख नगद गोद में दिए जाते हैं जबकि सोने और चांदी के जेवर भी करोड़ों रुपए के होने का दावा किया जाता है।

बता दें कि मेरठ में बायपास एक रिसोर्ट में शाही निकाह हुआ। इस निकाह में दूल्हे पर करोड़ों रूपये के कैश की बारिश हुई।
ये सब देने का दावा
2.56 करोड़ दूल्हे को
11 लाख जूता चुराई
11 लाख निकाह पढ़ाई
8 लाख मस्जिद के लिए दिये गए

 

यह भी पढ़े : दिल्ली नोएडा बॉर्डर पर पुलिस तैनात, स्कूलों में छात्रों की क्लास ऑनलाइन, चप्पे चप्पे पर नजर रख रही पुलिस

यहां से शेयर करें