अनूठी पहल: ‘रेरा समाधान दिवस’ में मौके पर ही दो मामलों का निस्तारण, 15 को मिली समय सीमा

ghaziabad news   रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (रेरा) से जुड़े लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण को लेकर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने वीरवार को ‘रेरा समाधान दिवस’ का आयोजन किया गया। जीडीए सभागार स्थित समाधान दिवस में पहले ही दिन 20 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से दो मामलों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया, जबकि 15 शिकायतों के लिए समयसीमा निर्धारित की गई।
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि आगामी समाधान दिवस से पूर्व सभी प्रकरणों का नियमानुसार निस्तारण किया जाए।
उन्होंने लंबित मामलों को लेकर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को फटकार भी लगाई।
कुछ शिकायतकर्ताओं ने रेरा में दर्ज केस वापस लेने की सहमति दी, बशर्ते उनकी समस्याओं का समय पर समाधान हो। इंद्रप्रस्थ योजना के आवंटी राजेंद्र सिंह, चंद्रशिला अपार्टमेंट की खुशबू सिंघल और ऋचा सिंघल ने स्पष्ट किया कि यदि प्राधिकरण आरसी भुगतान कर देता है, तो वे हलफनामा देकर केस समाप्त करने को तैयार हैं।
पंकज गोयल ने इंद्रप्रस्थ योजना में भवन का कब्जा समय से दिलवाए जाने की मांग रखते हुए मामला वापस लेने की बात कही। मधुबन बापूधाम योजना से जुड़े जयवीर सिंह ने भी कब्जा और रजिस्ट्री पूर्ण होने पर केस समाप्त करने की सहमति जताई।
प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने निर्देश दिया कि इंद्रप्रस्थ समेत अन्य योजनाओं में विशेष कैंप लगाया जाए। जहां आवंटियों की समस्याएं न केवल सुनी जाएं, बल्कि प्राथमिकता से उनका समाधान भी किया जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि आवंटियों के साथ बेहतर तालमेल के लिए वाह्ट्सएप ग्रुप बनाए जाएं, जिससे सीधी संवाद प्रक्रिया कायम हो सकें।
हर महीने तीसरे गुरुवार को लगेगा समाधान दिवस
रेरा से जुड़े मामलों की सुनवाई के लिए प्रत्येक माह के तीसरे गुरुवार को ‘रेरा समाधान दिवस’ का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आवंटियों को अपनी शिकायतें दर्ज कराने और समाधान पाने का अवसर मिलेगा।
इस मौके पर जीडीए केसंयुक्त सचिव, अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, विधि अधिकारी मौजूद रहे।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें