केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को फिर मिली जान से मारने की धमकी

नई दिल्ली । केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार उन्हें यह धमकी भरी कॉल उनके नई दिल्ली स्थित निवास पर आई है। मामला बीती शाम का है। फिलहाल दिल्ली पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बीती शाम को धमकी भरी कॉल उनके दिल्ली निवास पर आई।

यह भी पढ़े : Noida:ऑटो चालक यूनियन के समर्थन में क्यो आए किसान संगठन, जाने पूरी कहानी

इसके बाद मंत्री के आवास से जुड़े कर्मचारियों ने इसकी सूचना 112 पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस हरकत में आई और जांच में जुट गई। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी दो बार नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है। जनवरी और मार्च महीने में नागपुर के उनके कार्यालय में लैंडलाइन नंबर पर फोन कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी।

यहां से शेयर करें