केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने 62वीं ज्वाइंट टेक्नोलॉजिकल ‘कांफ्रेंस (जेसीटी) का किया उदघाटन
ghaziabad news भारत के टैक्सटाइल सेक्टर में 2014 से लेकर क्रांतिकारी बदलाव आए हैं। पहले भी इसी तरह से काम हुआ होता तो इस सेक्टर में रोजगार की भरमार होती और हम पूरी दुनिया को लीड कर रहे होते। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टैक्सटाइल में रिसर्च के लिए 1500 करोड़ रुपये का बजट दिया है। हमारे चार बड़े संस्थान लगातार रिचर्स में जुटे हुए हैं। यह बातें गुरुवार को गाजियाबाद पहुंचे केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरीराज सिंह ने कहीं। इस मौके पर उन्होंने राजनीति से जुड़े किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया।
ghaziabad news
केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरीराज सिंह 62वीं ज्वाइंट टेक्नोलॉजिकल ‘कांफ्रेंस (जेसीटी) का उदघाटन समारोह का संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने वस्त्र उत्पाद एवं तकनीक संबंधित प्रदर्शनी, पोस्टर प्रस्तुतीकरण तथा निटरा के नॉन वूवेन प्लांट और फाइबर स्पिनिंग प्लांट का भी उदघाटन किया। अपने भाषण में केंद्रीय कपड़ा मंत्री ने वस्त अनुसन्धान संस्थानों की गतिविधियों और उपलब्धियों पर प्रसन्नता जाहिर की।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने 62वीं ज्वाइंट टेक्नोलॉजी कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि टैक्सटाइल सेक्टर में चार से छह करोड़ युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। केन्द्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह जेटीसी में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस बार निटरा अपने स्वर्ण जयंती वर्ष (1974 – 2024) में इस कार्यक्रम का आयोजन गाजियाबाद के अपने प्रंगण में 24 – 25 अक्टूबर 2024 को कर रही है।
ghaziabad news
2030 तक 12 से 15 बिलियन डॉलर का एक्सपोर्ट करेंगे
गाजियाबाद के नॉर्थ इंडिया टेक्सटाइल रिसर्च एसोसिएशन के स्वर्ण जयंती समारोह पर पर गिरिराज सिंह ने कहा टेक्सटाइल सेक्टर में तो कई इंस्टिट्यूट काम कर रहे हैं, लेकिन चार नेशनल इंस्टीट्यूट हैं, जो फाइबर टेक्निकल टेक्सटाइल को लेकर रिसर्च कर रहे हैं। भारत में 2014 से पहले इस पर काम नहीं होता था। आज हम तीन बिलियन डॉलर एक्सपोर्ट कर रहे हैं। 2030 तक 12 से 15 बिलियन डॉलर कर लेंगे।
12 स्टार्टअप शुरू कर चुके हैं
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कभी कार्बन फाइबर के बारे में सुना था, अब वह भी है। जो आज तक नहीं होता था, नायलॉन 66 सेक्टर में काम में आता है, खास करके टायर में नायलॉन के धागे होते हैं। प्रधानमंत्री ने 1500 करोड रुपए टेक्सटाइल के रिसर्च के लिए दिया है। हम 12 स्टार्टअप शुरू कर चुके हैं। जल्द ही यह संख्या बढ़कर 150 पहुंच जाएगी।
राष्ट्रीय तकनीकी सम्मलेन है जेटीसी
ज्वाइंट टेक्नोलॉजिकल कांफ्रेंस (जेटीसी) भारत के अग्रणी वस्त्र अनुसन्धान संस्थानों अटीरा, बिटरा, सिटरा और निटरा का वार्षिक कार्यक्रम है। यह संयुक्त रूप से आयोजित एक राष्ट्रीय तकनीकी सम्मलेन है, जिसमें वस्त्र एवं परिधान उद्योग ‘के प्रतिनिधि भाग लेते हैं। वस्त्न अनुसन्धान संस्थानों द्वारा विगत वर्ष में आर एंड डी आधारित तकनीकी विकास के कार्यों को प्रस्तुत किया जाता है।
समारोह में यह रहे मौजूद
इस मौके पर निटरा के चेयरमैन विदित जैन, डिप्टी चेयरमैन संदीप होरा, अटीरा, बिटरा और सिटरा के निदेशक प्रग्नेश शाह, डॉ. वी. श्रीकुमार और डा. प्रकाश वासुदेवन, निटरा के महानिदेशक डा. अरिंदम बासु, विभिन्न अनुस्धान उद्योगों के प्रतिनिधि तथा सैन्य एवं अर्ध-सैन्य बलों के उच्चाधिकारी भी मौजूद रहे।
ghaziabad news