यूनिफाइड पॉलिसीः अब इन ब्लड रिलेशन में नही देना होगा ट्रांसफर चार्ज

noida-authority

Noida Authority News: नोएडा। प्रॉपर्टी को लेकर घर में होने वाले विवाद ना हो इसके लिए अब नोएडा प्राधिकरण ने भी यूनीफाइड पॉलिसी के तहत ब्लड रिलेशन का दायरा बढ़ा दिया है। कुछ महीनों बाद नोएडा प्राधिकरण से आवंटित संपत्ति दादा-दादी, नाना-नानी से मिलने पर ट्रांसफर चार्ज निशुल्क होगा। संपत्ति आवंटन को बनी यूनिफाइड पॉलिसी में ब्लड रिलेशन (रक्त संबंध) को विस्तार देने के साथ प्राधिकरण रिश्तेदार श्रेणी में दादा-दादी व नाना-नानी को शामिल करने जा रहा है। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम का कहना है कि उद्यमियों की मांग को देखते हुए कुछ बदलाव किये है। अगली बोर्ड बैठक में रखने के बाद इसे लागू किया जाएग।
पॉलिसी में बना नया प्रारूप
बता दें कि ब्लड रिलेशन में पति-पत्नी, भाई- बहन, बेटा-बेटी अभी आते हैं। लेकिन पॉलिसी में इस बदलाव का प्रारूप तैयार हो गया है जिसे जल्द ही प्रभावी करने की तैयारी है। जिसका दरयरा बढा दिया गया है। ट्रांसफर चार्ज किसी भी संपत्ति की कीमत का 10 प्रतिशत प्राधिकरण में जमा होता है। यूनिफाइड पॉलिसी के इस बदलाव के दायरे में आवासीय छोड़कर अन्य संपत्तियां आएंगी। इसके साथ ही पॉलिसी में कई और अहम बदलाव प्राधिकरण करने जा रहा है। तीनों प्राधिकरण में संपत्तियों के आवंटन नियमों में एकरूपता के लिए शासन स्तर से यूनिफाइड पॉलिसी बनाई गई थी। नोएडा प्राधिकरण में यह पॉलिसी 25 फरवरी से प्रभावी है। इसके बाद से पॉलिसी में शामिल कई नियमों की जटिलता सामने आ रही थी।

 

यह भी पढ़ें: Greater Noida West: पति-पत्नी के बीच खर्च उठाना भी है विवाद की जड़

यहां से शेयर करें