नोएडा। पर्यावरण संरक्षण (Environment protection) हेतु उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान (tree plantation drive) के तहत उद्यान विभाग नोएडा के अंतर्गत सेक्टर 115 एवं सेक्टर 168 में लगभग 500 पौधों का रोपण किया। नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर लोकेश एम ने सेक्टर 115 एवं 168 में पौधारोपण किया। नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर लोकेश एम (Chief Executive Officer Dr. Lokesh M.) ने सेक्टर 115 नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाले बिसरख पुल के रोड साइड पर बसंत रानी एवं सेक्टर 168 में अमलतास का पौधारोपण किया।
Noida Authority News:
CEO ने बताया कि बसंत रानी का वृक्ष किसी भी जलवायु के लिए उत्तम वृक्ष है, इसी तरह बसंत ऋतु में पीले और गुलाबी सफेद रंग के तुरई के आकार के फूल आते हैं ,जो गुच्छा में खिलते हैं, साथ ही औषधि के भी पौधे लगाए गए। कुल5 00 पौधारोपण किया गया।
पौधारोपण करने वालों में सीईओ के अलावा अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी मानवेंद्र सिंह, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रभाष कुमार, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती वंदना त्रिपाठी, महा प्रबंधक उद्यान पीके कौशिक, उपमहा प्रबंधक श्रीपाल भाटी, निदेशक उद्यान महेंद्र प्रकाश, उपनिदेशक उद्यान राजेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।