पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में कमिश्नरेट पुलिस ने सामूहिक दौड़ लगाकर एकता का दिया संदेश

Ghaziabad news लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर शुक्रवार को पुलिस आयुक्त जे. रविंद्र गौड़ के नेतृत्व में पुििलस कर्मियों ने रन फॉर यूनिटी-में दौड़ लगाकर समाज में एकता, अखंडता और भाईचारे का संदेश दिया।
पुलिस आयुक्त जे. रविंद्र गौड़ ने कहा कि यह पहल युवाओं और समाज में देशभक्ति और एकता की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से की गई है। उन्होंने सभी नागरिकों और अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए इस प्रकार के कार्यक्रमों को निरंतर जारी रखने का आश्वासन दिया।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त केशव चौधरी ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य संदेश रहा कि सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर सभी नागरिक एकजुट होकर राष्ट्र की अखंडता और सुरक्षा  के लिए प्रतिबद्ध रहें।
इस मौके पर पुलिस उपायुक्त धवल जायसवाल, निमिष पाटील, डीसीपी ट्रैफिक त्रिगुण बिसेन सहित कमिश्नरेट के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, प्रशिक्षणाधीन 587 प्रशिक्षु आरक्षी, छात्र, युवा एवं आम नागरिक मौजूद रहे।

 

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें