गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की वित्तीय वर्ष 2023-24 में रही महत्वपूर्ण कार्यों की उपलब्धियां
ghaziabad news जीडीए वीसी अतुल वत्स के नेतृत्व में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण(जीडीए) का वर्ष -2023 अनेक उपलब्धियो से भरा रहा। जीडीए वीसी अतुल वत्स के नेतृत्व में प्राधिकरण को विकास के पंख लगे। प्राधिकरण ने साल 2024 में इंदिरापुरम हस्तान्तर, प्राधिकरण में अनुशासन, बायोमेटिक हाजरी की व्यवस्था, जन सुनवाई को प्रभावी, अवैध निर्माण पर नियंत्रण और आय के स्रोतो में वृद्धि और जनपद में नई भव्य योजना का शुभारंभ किया।
जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने नया गाजियाबाद हरनन्दीपुरम योजना लाने की संकल्पना तैयार किया और योजना की परिधि का निर्धारण कर लिया गया है। हरनंदीपुरम योजना कुल 521 हे0 भूमि पर लाई जाएगी। भूमि को आपसी-सहमति के आधार पर सीधा क्रय किया जाएगा।
इन्दिरापुरम योजना हस्तान्तरण प्राधिकरण की बड़ी उपलब्धि
इन्दिरापुरम योजना को नगर निगम गाजियाबाद को हस्तांतरित किया गया है, जिसके लिये आवश्यक नागरिक सुविधाओं को जन सामान्य के उपयोग के लिए सुलभ बनाने के लिए प्राधिकरण की तरफ से रुपए 185 करोड़ नगर निगम दिए गए। यह कार्यक्षेत्र के विकास, सुचारू प्रबंधन और नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने की दशा में एक महत्वपूर्ण कदम था।
ghaziabad news
बायोमेट्रिक मशीन से कर्मचारियों की हाजिरी
अनुशासन किसी भी संस्था का आईना होता है, अनुशासन में सुदृढ़ता लाने के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में एक दिसंबर से बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली को प्रभावी ढंग से लागू किया किया गया है। ताकि प्रशासनिक कार्यशैली को अधिक प्रभावी एवं पारदर्शी बनाया जा सकेगा। बायोमेट्रिक हाजिरी के लिए प्राधिकरण के प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारियों को सुबह 10 बसे से 10.15 तक अपनी उपस्थिति बायोमेट्रिक मशीन पर दर्ज कराना आवश्यक कर दिया गया है। साढ़े 10 बजे के बाद उपस्थिति दर्ज करने पर आकस्मिक अवकाश एवं वेतन राकने के निर्देश दिए गए हैं।
प्राधिकरण की पूर्व विकसित योजनाओं का लैंड आॅडिट और सम्पत्ति आॅडिट विशेषज्ञ फर्म के माध्यम से कराया गया। इस प्रक्रिया में विभिन्न योजनाओं में से लगभग 1000 करोड़ मूल्य की सम्पत्ति रिक्त पायी गई है जिसे नियोजित कर नीलामी के माध्यम से निस्तारण किया जाएगा।
वित्तीय वर्ष 2023-24 में विभिन्न स्रोतों से प्राधिकरण हो हुई आय का लेखा-जोखा-
क्या कहते हैं जीडीए उपाध्यक्ष
जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने कहा कि साल 2024 में किए गए कार्यों ने प्राधिकरण की कार्यप्रणाली को और अधिक व्यवस्थित और नागरिक हितैशी बनाने में योगदान दिया।
प्राधिकरण इस उपलब्धियों के साथ अपने नागरिकों के प्रति सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए निरन्तर प्रयासरत है।
ghaziabad news