महापौर की अध्यक्षता में 38 करोड़ के विकास कार्यों को मिली मंजूरी, जल्द होगा शिलान्यास 

Ghaziabad news नगर निगम ने शहर की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने और नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है।
महापौर सुनीता दयाल की अध्यक्षता में नगर निगम बोर्ड ने 15वें वित्त आयोग  की  38 करोड़ रुपएकी राशि से 24 से अधिक विकास कार्यों को मंजूरी दे दी है। यह कार्य अब निविदा प्रक्रिया में हैं औरजल्द ही शिलान्यास कर जनता को समर्पित किए जाएंगे।
महापौर ने कहा कि कार्यों में सड़क निर्माण, इंटरलॉकिंग टाइल्स, रिसर्फेसिंग, जलभराव की समस्या का समाधान, एवं अंतिम संस्कार स्थलों के आधुनिकीकरण जैसे कार्य शामिल हैं। विशेष रूप से इंदिरापुरम श्मशान घाट पर 2.30 करोड़ रुपये की लागत से गैसीफायर की स्थापना की जाएगी, ताकि प्रदूषण मुक्त वातावरण में अंतिम संस्कार संभव होगा।
महापौर सुनीता दयाल ने बताया कि यह कार्य वर्षों से उपेक्षित थे, जिनकी हालत खराब होने के कारण नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
उन्होंने कहा कि अब जब यह कार्य निविदा प्रक्रिया में हैं, जल्द ही इनका शिलान्यास कर जनता को समर्पित किया जाएगा। नगर आयुक्त की देखरेख में इन कार्यों की गुणवत्ता की सतत निगरानी भी की जाएगी।
इस प्रकार, कुल 38 करोड़ रुपए के बजट से शहर भर में फैले विभिन्न इलाकों में 24 से अधिक महत्वपूर्ण सड़कों, श्मशान घाट और सार्वजनिक मार्गों का कायाकल्प किया जाएगा।
जनहित को केंद्र में रखकर तैयार की गई है परियोजनाएं
महापौर ने स्पष्ट किया कि यह सभी परियोजनाएं जनहित को केंद्र में रखकर तैयार की गई हैं। इससे न केवल नागरिकों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी, बल्कि लंबे समय से चली आ रही समस्याओं जैसे गड्ढा युक्त सड़कों व जलभराव का समाधान भी होगा।
नगर निगम कमिश्नर इन सभी परियोजनाओं की समीक्षा व मॉनिटरिंग करेंगे, ताकि गुणवत्ता से कोई समझौता न हो और कार्य समयबद्ध तरीके से पूर्ण हों।
यह है प्रमुख स्वीकृत कार्यों की सूची
-वार्ड 94, सूर्य नगर गेट तक रोड रिसर्फेसिंग व इंटरलॉकिंग -80 लाख
-वार्ड 97, रामप्रस्थ सी-ब्लॉक में सड़क व टाइल्स कार्य -1.04 करोड़
-वार्ड 56, चिरंजीव विहार से विजय कॉलेज तक सड़क सुधार-2.04 करोड़
-वार्ड 91, कविनगर आई ब्लॉक की आंतरिक सड़कों का नवीनीकरण – 52 लाख
-वार्ड 42, मानसरोवर पार्क से हंसराज मार्केट तक सड़क कार्य-2.61 करोड़
-वसुंधरा जोनल आॅफिस के सामने सड़क निर्माण -1.78 करोड़
-मोहन नगर मंदिर के सामने सड़क सुधार-2.21 करोड़
-राजीव कॉलोनी, नरेन्द्र मोहन हॉस्पिटल रोड का निर्माण- 2.65 करोड़
-वार्ड 82, जवाहर पार्क में मंसूरी चौक तक सड़क कार्य -3.14 करोड़
-वार्ड 28, डूडा हेड़ा में अंबेडकर भवन तक सड़क कार्य -1.65 करोड़
-वार्ड 20, सोम बाजार रोड का पुनर्निर्माण -99 लाख
-विजयनगर जोन में कई संपर्क मार्गों का उन्नयन -1.24 करोड़

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें