UmeshPal MurderCase:जेल में अशरफ की मदद करने वाला सिपाही गिरफ्तार

 

Umesh Pal murder case:बरेली जेल में अशरफ अहमद यानी अतीक अहमद के भाई की मदद करने वालों को गिरफ्तार किया गया है। एसओजी ने बंदी रक्षक शिवहरी अवस्थी के साथ कैंटीन में सामान सप्लाई करने वाले नन्हे उर्फ दयाराम को पकड़ा गया है। दोनों जेल स्टाफ की मदद से अशरफ और उसके साथियों की बिना पर्ची के मुलाकात कराते थे।

दोनों से एसओजी पूछताछ करने में जुटी है। वहीं, जेल के अधिकारी समेत सात लोगों के खिलाफ बिथरी चैनपुर थाने में थ्प्त् दर्ज की गई है। जिसमें जेल में बंद पूर्व विधायक अशरफ, उसके साले सद्दाम, दयाराम उर्फ नन्हे, जेल के सिपाही शिव हरि अवस्थी समेत अन्य लोग शामिल हैं।जानकारी के मुताबिक, लंबे समय से अशरफ का साला सद्दाम बरेली के बारदारी थाना क्षेत्र के फाइक एनक्लेव में मुस्ताक के नाम पर किराए का मकान लेकर रह रहा था। एक हफ्ते में एक ही आईडी पर 6 से 7 व्यक्तियों को अशरफ से मिलवाया जाता था।

यह भी पढ़े:Noida News:शहर में होली मिलन समहारोह की धूम

 

Umesh Pal murder case:उमेश पाल हत्याकांड में अशरफ को भी नामजद कराया गया है। मामले में बरेली के भरथरी चैनपुर थाने में जेल चैकी इंचार्ज ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। बरेली सेंट्रल जेल में प्रयागराज हत्याकांड के बाद 27 फरवरी को अफसरों ने छापा मारा था। अधिकारी गोपनीय ढंग से जेल पहुंचे। इस जेल में बाहुबली अतीक अहमद का भाई बंद है। डीएम शिवाकांत द्विवेदी और डीआईजी अखिलेश चैरसिया ने बैरक की चेकिंग कराई। पूर्व विधायक से पिछले दिनों जो लोग मिलाई करने आए हैं, उनकी भी जांच कराई गई, जिसमें चैंकाने वाली बाते सामने आई। सरकार का रूख देकर लगता है कि कोई भी अपराध में शामिल हो या किसी की मदद करे तो उस पर भी पूरी कार्रवाई की जाएंगी।

यहां से शेयर करें