उ. मा. विद्यालय में मना स्काउट का स्थापना दिवस

shikohabad news :  मंगलवार को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उरमुरा में स्काउट गाइड का स्थापना दिवस गया, जिसमे जिला सचिव डॉ सहदेव सिंह चौहान, स्काउट मास्टर अतर सिंह, गाइड कैप्टन श्रीमती रावली, गाइड सलोनी, परीसा, स्काउट अनिकेत, पंकज, गुलशन, नीतेश, सूरज, साहिल, मनीष, जितेंद्र, प्रणवीर ने प्रतिभाग किया । जिला सचिव ने स्थापना दिवस पर प्रकाश डाला । वहीं गाइड कैप्टन रावली ने सर्वधर्म प्रार्थना आदि कराई।उसके पश्चात अभियान स्वच्छता का उजाला के अंतर्गत विद्यालय के कमरों विद्यालय फील्ड की साफ सफाई कराई गई। इस मौके पर डॉ सहदेव सिंह चौहान, अतर सिंह, राजेश कुमार, संतोष कुमार, सुनील कुमार, निशा शर्मा, आरती, नूर जहां, सीवा, अल्सीफा आदि मौजूद रहे ।

यहां से शेयर करें