shikohabad news : शनिवार को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उरमुरा, शिकोहाबाद सभी कक्षाओं का परिणाम घोषित किया गया, जिसमे प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर आने वाले छात्र छात्राओं को माला पहनाकर स्वागत किया गया। प्राइमरी क्लास में छात्र छात्राओं को इनाम दिया गया । क्लास 6 में आयुष शर्मा, प्रयांशु शर्मा, रामू, क्लास 7 में आयुष, सृष्टि सारस्वत, विश्वनाथ, क्लास 8 में आर्यन धनराज, अमरजीत, वैशाली, क्लास 9 में मानवी, रिया और कंचन को सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य डा सहदेव सिंह चौहान, निशा शर्मा, रावली देवी, अतर सिंह, राजेश कुमार, संतोष कुमार, सुनील कुमार, आरती, नूरजहां, गौरी आदि मौजूद रहे।