Greater Noida News: जिलाधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला रजिस्ट्रेशन एवं अल्ट्रासाउंड समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के विभिन्न अस्पतालों और अल्ट्रासाउंड केंद्रों के पंजीकरण, नवीनीकरण और कार्यप्रणाली की विस्तृत समीक्षा की गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार ने अस्पतालों और अल्ट्रासाउंड केंद्रों से संबंधित जानकारी प्रस्तुत की और निरीक्षण की स्थिति से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने सभी अस्पतालों और केंद्रों को नियमों और पीसीपीएनडीटी अधिनियम का पालन सुनिश्चित करने और अनियमितता पाए जाने पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप चौबे, एसीएमओ डॉ. चंदन सोनी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़िए: 2 वर्ष से लापता नेत्रहीन बालक को पुलिस ने खोज कर परिजनों को सौंपा

