ghaziabad news जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बंधु बैठक का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बैठक में सभी विभागों को उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण समाधान समय सीमा के भीतर किया जाए, ताकि औद्योगिक क्षेत्रों के विकास में कोई रुकावट न आए।
डीएम ने बैठक में ट्रांस दिल्ली सिग्नेचर सिटी लोनी औद्योगिक क्षेत्र में पानी की टंकी और जल निकासी की व्यवस्था को लेकर गहन विचार विमर्श करते हुए अधिकारियों को कार्य में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया और एक उच्च-स्तरीय कमेटी गठित करने का आश्वासन दिया। जो इस प्रकरण की जांच रिपोर्ट आगामी उद्योग बंधु बैठक से पहले प्रस्तुत करेगी।
एनएच-9 से औद्योगिक क्षेत्र के प्रवेश व निकास पर लगने वाले जाम की समस्या पर भी जिलाधिकारी ने ध्यान दिया और 16 जुलाई को खुद स्थलीय निरीक्षण करने का आश्वासन दिया।
कहा कि परियोजना निदेशक, एनएचएआई से वार्ता कर समाधान निकाला जाएगा।
जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से औद्योगिक संगठनों के साथ लगातार संवाद बनाए रखने और समस्याओं का समाधान शीघ्र करने की अपील की।जिलाधिकारी ने जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह सभी लंबित प्रकरणों पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करें और 15 दिन के भीतर अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
बैठक में यह रहे मौजूद
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी गाजियाबाद अभिनव गोपाल, उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान, यूपीएसआईडीए, जल निगम, विद्युत विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, नगर निगम, और अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ औद्योगिक संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।
ghaziabad news

