वेयरहाउस की दीवार गिरने से दो महिलाओं की मौत

Ghaziabad news  साहिबाबाद थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक वेयरहाउस की दीवार गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई। हादसे में दो अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें दिल्ली के जीटीबी अस्पताल रेफर किया गया है। ये हादसा उस वक्त हुआ, जब महिलाएं वेयरहाउस के बगल वाले खाली प्लॉट में महिलाए खाना खा रही थी।
साहिबाबाद थाने की सीमा पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित गोपीनाथ कंपाउंड में रिद्धि एंटरप्राइजेज के नाम से एक वेयरहाउस नुमा भवन है, वेयरहाउस में लोहे के पाइपों से शटरिंग का सामान व अन्य कार्य किए जाते हैं। वेयरहाउस के ठीक बगल में एक खाली प्लॉट है। इस प्लॉट में निर्माण कार्य के लिए मालिक ने प्लॉट और पुरानी ईंटों की सफाई का ठेका दिया था।
वेयरहाउस में मंगलवार दोपहर करीब दो बजे शहीदनगर में रहने वाली 50 वर्षीय जमीला पत्नी रहीसुद्दीन, जमीला की चचेरी बहू 45 वर्षीय इशरत पत्नी निजाम व 48 वर्षीय सज्जो पत्नी शफीक और जमीला की भांजी 45 वर्षीय सलमा यहां पर काम के बाद दोपहर का खाना खा रही थीं। यहां पांच युवक भी काम कर रहे थे, जो खाने के बाद प्लॉट से बाहर चले गए थे। अचानक वेयरहाउस की दीवार प्लॉट में गिर गई। चारों महिलाएं इसके मलबे में दब गईं, जिन्हें मजदूरों ने निकाला और पुलिस को सूचना दी। घायलों को जिला एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां जमीला और इशरत को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सज्जो और सलमा की हालत भी गंभीर है। इन्हें दिल्ली के लिए जीटीबी रेफर किया गया है। हादसे के बाद मृतकों के परिजन ने वेयरहाउस संचालकपर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।
एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। शिकायत लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें