राष्ट्रीय एकता शिविर के लिए मोदी कॉलेज के दो स्वयंसेवकों का चयन
modinagar news राष्ट्रीय एकता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 12 से 18 नवंबर तक हरियाणा के जींद में होने वाले राष्ट्रीय एकता शिविर 2024 के लिए मुल्तानीमल मोदी कॉलेज के दो होनहार स्वयंसेवकों का चयन किया गया है।
शिविर में कॉलेज के मुकुल शर्मा और पायल प्रतिनिधित्व करेंगे। शिविर का आयोजन भारतीय युवा पीढ़ी को एकता, भाईचारे और राष्ट्रीयता के मूल्यों को सिखाने के उद्देश्य से किया गया है, जहां देशभर से चयनित स्वयंसेवक विभिन्न सांस्कृतिक, शैक्षणिक और सामाजिक गतिविधियों में भाग लेंगे।
राष्ट्रीय एकता शिविर जैसे कार्यक्रम, छात्रों में सामुदायिक सद्भावना को बढ़ावा देने के साथ-साथ विविधता में एकता का संदेश देते हैं। मुकुल शर्मा और पायल ने इस महत्वपूर्ण अवसर का हिस्सा बनने के लिए अपने कड़े प्रयास और समर्पण से यह उपलब्धि हासिल की है। दोनों स्वयंसेवक कॉलेज और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।
प्राचार्य प्रोफेसर दीपक अग्रवाल एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ अमर सिंह कश्यप, डॉ राजकुमार, डॉ वैशाली, डॉ कुमकुम ने मुकुल और पायल को बधाई दी।
प्राचार्य ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को सीखने का अद्वितीय अवसर प्राप्त होताहै।
डॉ कश्यप ने बतलाया कि कार्यक्रमों से छात्र नागरिकों में व्यक्तित्व विकास में सहायक है जो हमारे देश की विविधता को समझने और एकता को मजबूत करने का भी माध्यम है।