पेंट चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार

noida news:  थाना सेक्टर 20 पुलिस ने ग्राम निठारी से पेंट की दुकान से पेंट चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर, 24 घंटे में घटना का सफल अनावरण करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया, पुलिस ने उनके पास से 44 पेंट के डिब्बे विभिन्न कंपनियों के बरामद किए हैं।
साथ ही बेचे गए पेंट के डिब्बे के 8 हजार रुपए ,घटनाओं में प्रयोग किया जा रहा आॅटो एवं अवैध हथियार बरामद किया हैं।
थाना सेक्टर 20 के थाना प्रभारी धर्म प्रकाश शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम निठारी से पेट की दुकान में पेट चोरी करने वाले दो चोरो को गिरफ्तार किया, उन्होंने पकड़े गए चोरों के नाम अरविंद उर्फ सोनू मिश्रा पुत्र विद्याभूषण मिश्रा, निवासी उजीना जिला इलाहाबाद हाल पता शाहपुर, पिंटू पुत्र भोला मुखिया निवासी ग्राम मोहनी सीतामढ़ी बिहार, हाल पता सेक्टर 106 बताया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी किया गया पूरा पेंट तथा बेची गई पेंट के 8 हजार रुपए, एक तमंचा एवं घटनाओं में प्रयोग किया जा रहा आॅटो बरामद किया है।

यहां से शेयर करें