दिल्ली और भोपाल से 2 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

New Delhi news  दिल्ली और मध्य प्रदेश पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आईएसआईएस से जुड़े एक अंतरराज्यीय मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ है। स्पेशल सेल ने भोपाल एटीएस के सहयोग से दो संदिग्ध आतंकी मोहम्मद अदनान खान उर्फ अबू मुहरिब (19), निवासी सादिक नगर, दिल्ली और अदनान खान उर्फ अबू मोहम्मद (20), निवासी करोंद, भोपाल को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से आईएसआईएस का झंडा, बैअत का वीडियो, हार्ड डिस्क, मोबाइल फ़ोन, पेन ड्राइव और आईईडी के लिए बना टाइमर उपकरण बरामद हुआ है।
एसीपी (स्पेशल सेल) प्रमोद सिंह कुशवाहा ने शुक्रवार को बताया कि पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों संदिग्ध सीरिया स्थित हैंडलर अबू इब्राहिम अल-कुरैशी के संपर्क में थे और वर्तमान आईएसआईएस खलीफा अबू हफ्स अल-हाशिमी अल-कुरैशी के प्रति बैअत (निष्ठा की शपथ) ले चुके थे।
सोशल मीडिया से फैला रहे थे प्रोपेगैंडा 
जांच में पता चला कि दोनों युवक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जिहादी वीडियो फैलाकर भारतीय युवाओं को आईएसआईएस की विचारधारा से जोड़ने का प्रयास कर रहे थे। ये वीडियो एडिट कर इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनलों पर पोस्ट किए जाते थे। बैन होने पर ये बार-बार नए अकाउंट बनाकर कट्टर सामग्री साझा करते रहे।
त्योहारों में आतंकी साजिश नाकाम
स्पेशल सेल की समय पर कार्रवाई ने त्योहारों के दौरान दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाकों को निशाना बनाने की साजिश को नाकाम कर दिया। संदिग्धों ने अपने कबूलनामे में बताया कि वे आईईडी निर्माण के लिए सामान जुटा चुके थे।

New Delhi news

यहां से शेयर करें