shikohabad news : स्टेशन रोड़ स्थित तोमर गेस्ट हाउस में उसी गेस्ट हाउस के पार्टनर कारोबारी की विषाक्त पदार्थ खाने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी । इसके बाद कारोबारी की पत्नी तथा पुत्री ने अपने परिजनों पर जहर देकर हत्या का आरोप लगाया था । पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था । उक्त मामले में बांछित दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार विक्रम टोमर निवासी बड़ा बाजार 17 अगस्त 2023 को स्टेशन रोड़ स्थित गेस्ट हाउस में अचेतावस्था में पड़े मिले थे। परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था जहाँ उन्हें डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था। उक्त मामले में मृतक की पत्नी सीमा तोमर ने अपने ही परिवार के लोगों पर 4 दुकानों को हड़पने की नीयत से जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया था। तत्कालीन इंस्पेक्टर हरवेन्द्र मिश्रा ने मय पुलिस टीम तथा फोरेंसिक टीमों द्वारा घटनास्थल पर जाकर गहनता से जांच भी की गई थी । उक्त मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की गई । पुलिस ने मामले की जांच के बाद बुधवार को आकाश तोमर, शुभम तोमर पुत्रगण अमर सिंह तोमर निवासीगण पीएनबी बैंक के पास बड़ा बाजार शिकोहाबाद को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है । इस बारे में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।