मुठभेड़ के बाद हिमांशु भाऊ गैंग के दो कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, एक घायल

New Delhi news दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हिमांशु उर्फ भाऊ गैंग से जुड़े दो कुख्यात बदमशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान विक्की उर्फ मोगली और चंदर भान के रूप में हुई है। पुलिस ने पिस्टल, देसी कट्टा, 18 जिंदा कारतूस और कार बरामद की। दोनों हत्या, हत्या के प्रयास और रंगदारी जैसे कई संगीन मामलों में वांछित थे। विक्की पर हरियाणा पुलिस ने 5,000 रुपये का इनाम घोषित किया था।

डीसीपी हर्ष इंदौरा ने शुक्रवार को बताया कि 22 जनवरी को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के अनुसार, भाऊ गैंग के सदस्य गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली में बड़ी वारदात की फिराक में थे। इंस्पेक्टर अनिल मलिक के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।

रातभर चली मुठभेड़, हेड कांस्टेबल की जान बची

डीसीपी के अनुसार, 22-23 जनवरी की दरम्यानी रात करीब 1 बजे, हिरनकुंडा से ढिचाऊ गांव रोड पर यूईआर-2 फ्लाईओवर के नीचे पुलिस ने सफेद हुंडई आई-20 कार रोकी। घिरते देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। विक्की ने दो राउंड चलाए, जिनमें एक हेड कांस्टेबल संदीप की बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाब दिया। एसआई अंशु कादियान की गोली विक्की के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। घायल विक्की को राव तुला राम अस्पताल से डीडीयू रेफर किया गया। पूछताछ में विक्की भाऊ गैंग के सरगना का करीबी और हथियार सप्लायर निकला। वह रोहतक में 2024 के दोहरे हत्याकांड समेत कई मामलों में वांछित है।

यहां से शेयर करें