Ghaziabad news थाना अंकुर विहार पुलिस ने मोबाइल स्नेचिंग की घटना में शामिल दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने छिना गया आईफोन मोबाइल और चोरी की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की। एसीपी अंकुर विहार , ज्ञान प्रकाश राय ने मीडिया को बताया कि 19 दिसंबर 2025 को देवेश कुमार शुक्ला ने शिकायत दी थी कि दो अज्ञात व्यक्तियों ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर उनका आईफोन मोबाइल छीन लिया । घटना की तहरीर के आधार पर धारा 304(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर पुलिस टीम गठित की गई। सीसीटीवी फुटेज और मैनुअल इनपुट की मदद से पुलिस ने वितुल उर्फ अतुल निवासी लालबाग मंडी, लोनी बॉर्ड और शिवम पुत्र चुन्नी गिरी, प्रेम विहार, दिल्ली को संत नगर बिजली घर के पास गिरफ्तार किया। कब्जे से 01 छीना गया आईफोन मोबाइल (थाना अंकुर विहार क्षेत्र) और 01 चोरी की गई मोटरसाइकिल (थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र) बरामद की गई ।
-पूछताछ में हुआ खुलासा
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे दिल्ली और गाजियाबाद में अलग-अलग स्थानों से वाहन चोरी करके उसका उपयोग मोबाइल छीनने में करते थे । उन्होंने स्वीकार किया कि यह आईफोन मोबाइल उन्होंने 10 दिन पहले डीएलएफ क्षेत्र से छीना था और चोरी की मोटरसाइकिल लगभग 3 महीने पहले लोनी बॉर्डर से चोरी की थी।एसीपी ने बताया कि वितुल उर्फ अतुल गाजियाबाद और दिल्ली में कुल 11 मामले और शिवम पर गाजियाबाद और दिल्ली में कुल 5 मामले दर्ज पाए गए है।

