गिन्नी देवी मोदी गर्ल्स पीजी कॉलेज में दो दिवसीय कार्यशाला

modinagar news गिन्नी देवी मोदी गर्ल्स पीजी कॉलेज में बुधवार को दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। अर्थशास्त्र विभाग और केरियर काउंसलिंग सेल के संयुक्त कार्यशाला का महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. पूनम शर्मा, मुख्य वक्ता अर्चना शर्माडॉ सारिका गर्ग,डॉ आकांक्षा सारस्वत एवं मिस ऐश्वर्या बहुगुणा ने माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया।
कार्यशाला की संयोजिका डॉ सारिका गर्ग ने छात्राओं को सामान्य बैंकिंग और निवेश के बीच अंतर को स्पष्ट किया ,निवेश के लिए की जाने वाली बुनियादी प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी व विभिन्न प्रकार के निवेश से अवगत कराया।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. पूनम शर्मा ने समारोह में अतिथियों को प्रतीक चिह्न देकर आभार प्रकट किया। इस मौके पर डॉ आकांक्षा सारस्वत, मिस ऐश्वर्या बहुगुणा. मिस मंजू फरा और ज्योति का विशेष योगदान रहा।

यहां से शेयर करें