मुख्यमंत्री खाद्य प्रसंस्करण योजना के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

ghaziabad news  मुख्यमंत्री खाद्य प्रसंस्करण ग्राम स्वरोजगार योजना के राजकीय फल संरक्षण केन्द्र ने शुक्रवार को भोजपुर विकास खंड के ग्राम मकरमतपुर सिखैड़ा में दो दिवसीय खाद्य प्रसंस्करण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
ग्राम प्रधान मोहित उपाध्याय एवं बीसी केनरा बैंक के अरुण कुमार त्यागी ने संयुक्त रूप से शिविर का शभारंभ किया।
ग्राम प्रधान द्वप्रशिक्षणार्थियों को लेखन सामग्री और प्रशिक्षण किट करते हुए ग्रामीण युवाओं से इस योजना के माध्यम से स्वरोजगार स्थापित करने का आह्वान किया।
केन्द्र प्रभारी देशमुख कुमार ने कहा कि इस योजना के तहत कम पूंजी निवेश में खाद्य प्रसंस्करण इकाई स्थापित की जा सकती है, ताकि अन्य लोगों को भी रोजगार के अवसर मिल सकते हैं। प्रशिक्षण के बाद इच्छुक लाभार्थी विभाग में प्रस्ताव जमा कराकर एक लाख रुपये तक का अनुदान मशीनों व उपकरणों के लिए प्राप्त कर सकते हैं।
सेवानिवृत्त प्रभारी आरके सिंह एवं नरेन्द्र सिंह ने खाद्य प्रसंस्करण उत्पादों जैसे सॉस, केचप, फ्रूट जूस, कैंडी, पेठा, मुरब्बा, जैम, पापड़, बड़ी, अचार, आलू चिप्स आदि के निर्माण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई।
डीआरपी शिव शंकर ने पीएमएफएमई योजना,खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति 2023 , वित्तीय प्रबंधन एवं ऋण स्वीकृति प्रक्रियाओं पर जानकारी दी गई। इस मौके पर सोलकी शर्मा, मानसी, मोहित, सपना, वंदना समेत कई अन्य लाभार्थी मौजूद रहे।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें