ghaziabad news पुलिस बल की सुरक्षा, सशक्तिकरण एवं कार्यक्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से दो दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का अपर पुलिस आयुक्त (अपराध एवं कानून व्यवस्था) आलोक प्रियदर्शी एवं पुलिस उपायुक्त ग्रामीण सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। प्रशिक्षण शिविर में महिला एवं पुरुष पुलिस अधिकारियों,कर्मचारियों को हैंड-टू-हैंड कॉम्बैट, स्ट्रीट सेल्फ-डिफेंस और आपात परिस्थितियों में सुरक्षा के व्यावहारिक गुर सिखाए जा रहे हैं।
सहायक पुलिस आयुक्त प्रियाश्री पाल ने बताया कि यह प्रशिक्षण देश की अग्रणी संस्थाओं में से एक कवच टेक्निकल कॉम्बैट सिस्टम इंडिया के माध्यम से दिया जा रहा है, जिसे पुलिस एवं सैन्य बलों के लिए विशेष आत्मरक्षा प्रशिक्षण देने में विशेषज्ञता प्राप्त है।

संस्था का उद्देश्य वदीर्धारी कर्मियों को वास्तविक परिस्थितियों से निपटने के लिए आत्मविश्वास, जागरूकता और व्यावहारिक दक्षता से लैस करना है।
पुलिस आयुक्त रविन्द्र गौड़ ने कहा कि इससे न केवल उनका आत्मविश्वास बढ़ा है, बल्कि उन्हें दैनिक जीवन में सतर्क रहने के नए तरीकों की जानकारी भी मिली है। अधिकतर प्रतिभागियों ने भविष्य में ऐसे और प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लेने की इच्छा व्यक्त की। इस तरह की पहल न केवल पुलिस कर्मियों को सशक्त और सुरक्षित बनाती है, बल्कि समाज में सुरक्षा और भरोसे का सकारात्मक संदेश भी देती है।
इस अवसर पर अपर पुलिस उपायुक्त नंदग्राम पूनम मिश्रा,सहायक पुलिस आयुक्त (महिला अपराध) सलोनी अग्रवाल,सहायक पुलिस आयुक्त (सुरक्षा) उपासना पांडेय समेत विभिन्न थानों से महिला पुलिस अधिकारी,कर्मचारी मौजूद रहे।

ghaziabad news

